आप तब क्या करेंगे जब आपके पास पीने के पानी की एक बूंद भी नहीं बची होगी? क्या ऐसे में आप अपने पास की नाली या घर के टॉयलेट में से पानी पीना पसंद करेंगे? क्या ऐसा करके आप अपनी जान को जोखिम में डालेंगे?
तो इन सब बातों का जवाब मिल गया है. जी हां, अब एक ऐसा स्ट्रॉ आ गया है, जिसकी मदद से आप कहीं से भी साफ और सुरक्षित पानी पी सकते हैं. यहां तक कि आप गंदी नाली और कमोड के पानी का इस्तेमाल भी पीने के लिए कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसे आप अपने गले में लटकाकर बड़े आराम से घूम सकते हैं.
दरअसल, यह सब मुमकिन हो पाया है स्ट्रॉ के आकार के पोर्टेबल वॉटर फिल्टर से. अब आप इसे www.firebox.com से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. हालांकि 22 सेंटीमीटर वाले इस लाइफस्ट्रॉ को डेनिश कंपनी ने साल 2005 में बनाया था. कंपनी का मकसद एक ऐसा प्यूरिफायर बनाना था जो पीने के असुरक्षित पानी को साफ कर सके. आपको बता दें कि तीसरी दुनिया के देशों में गंदा पानी पीने से हर 15 सेकेंड में एक बच्चे की मौत हो जाती है.
टाइम मैगजीन ने साल 2005 में लाइफस्ट्रॉ को उस साल का सर्वश्रेष्ठ आविष्कार माना था. साल 2006 में न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा था, 'यह एक ऐसा वॉटर प्यूरिफायर है जो जिंदगियां बचा सकता है'. प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन ने कहा था, 'यह 10 में से एक ऐसी चीज है जो हमारे जीने का तरीका बदल सकती है.'
डेली मेल के मुताबिक यह स्ट्रॉ गंदे पानी से 99.9999 फीसदी कीटाणु निकाल सकता है. और एक स्ट्रॉ बड़े आराम से कम से कम 100 लीटर तक पानी साफ कर सकता है.