अगर आप मेकअप का सामान उधार लेकर इस्तेमाल करती हैं तो यह खबर आपके लिए है. एक महिला ने अपनी बेस्ट फ्रेंड का मेकअप ब्रश लेकर एक पिंपल छिपाने की कोशिश की. अब वह सारी जिंदगी व्हीलचेयर पर बिताने को मजबूर है.
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन की रहने वाली 27 साल की जो गिलक्रिस्ट ने अपनी दोस्त का मेकअप ब्रश इस्तेमाल किया था. बीती 14 फरवरी को उन्हें 'स्टाफ इनफेक्शन' हो गया और बाद में इस इनफेक्शन ने उनकी रीढ़ की हड्डी पर हमला कर दिया. डेली मेल वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, तब से वह अस्पताल में हैं और डॉक्टर उनके शरीर से इस वायरस को अलग करने में लगे हुए हैं.
एक बच्चे की मां गिलक्रिस्ट ने बताया, 'यह पीठ में मामूली दर्द से शुरू हुआ. मुझे लगा गलत तरीके से बैठने की वजह से दर्द हो रहा होगा. लेकिन फिर यह बढ़ता ही गया. यह भयावह दर्द था और किसी चीज का फायदा नहीं हो रहा था. मुझे लगा कि मैं मर ही जाऊंगा. यह दर्द बच्चे को जन्म देने से भी भयंकर था.'
डॉक्टरों को गिलक्रिस्ट की समस्या समझने में काफी वक्त लग गया. तब तक उनका पैर सुन्न पड़ चुका था और वह खड़ी नहीं हो पा रही थीं. गिलक्रिस्ट को आज भी मेकअप ब्रश उधार लेने का अफसोस है. स्टाफ आम तौर पर हानिकारक बैक्टीरिया नहीं होते और कई स्वस्थ लोगों की नाक और त्वचा पर यह बैक्टीरिया पाए जाते हैं. लेकिन कई बार यह स्किन और दूसरे तरह के इनफेक्शन का कारण बन जाता है.
गिलक्रिस्ट बताती हैं, 'घटना के बाद से मेरी दोस्त डरी हुई है, लेकिन यह उसकी गलती नहीं है. मेरा ही इम्यून सिस्टम कमजोर है और इसी वजह से बैक्टीरिया तेजी से फैला और खतरनाक हो गया.'