सर्बिया-
बेलग्रेड की राजधानी सर्बिया खूबसूरत नाइट लाइफ, तुर्की साम्राज्य के आर्किटेक्ट और म्यूजिम्स के लिए बड़ी फेमस है. यहां स्काडरजिला नाम की जगहों पर बजट में कैफे और रेस्टोरेंट जा सकते हैं. यहां आने वाले टूरिस्ट डरडैप नेशनल पार्क का नजारा देखे बिना वापस नहीं जाते.