इंडोनेशिया-इंडोनेशइया अपने ज्वालामुखी द्वीपों के लिए काफी प्रसिद्ध है. इंडोनेशिया के जंगल कोमोडो ड्रैगन, हाथी, शेर और लंगूर जैसे जानवरों से भरे पड़े हैं. यहां घूमने का सबसे सही वक्त जून-जुलाई है. इस दौरान आप यहां बाली आर्ट फेस्टिवल का भी लुत्फ उठा सकते हैं.