scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

Snowfall Destinations: स्नो फॉल देखने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली-एनसीआर के नजदीक ये 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशन

दिल्ली के नजदीक स्नोफॉल देखने की सबसे अच्छी जगहें
  • 1/11

सर्दियां शुरू होते ही ही एक सवाल जो सबसे ज्यादा लोगों की जुबान पर आता है वो ये कि 'भाई स्नो फॉल देखने के लिए बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन कौन सी है?' दिल्ली-एनसीआर से कुछ ही दूरी पर ऐसे कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स हैं जहां दिसंबर आते ही स्नो फॉल शुरू हो जाता है. कड़ाके की ठंड और स्नो फॉल के बीच घूमने का अलग ही मजा है. आइए दिल्ली-एनसीआर के नजदीक कुछ ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में जानते हैं जहां आप स्नो फॉल देखने जा सकते हैं.

दिल्ली के नजदीक स्नोफॉल देखने की सबसे अच्छी जगहें
  • 2/11

चोपटा, तुंगनाथ, देओरिया ताल- दिल्ली से करीब 400 किलोमीटर दूर स्थित ये तीनों जगहें एक-दूसरे के नजदीक हैं. इन जगहों पर अक्सर स्नो फॉल होता है. आप चाहें तो इससे थोड़ा आगे चंद्रशिला चोटी पर जा भी जा सकते हैं. लेकिन यहां कम स्नो फॉल में जाना ही सुरक्षित है.

Photo: Getty Images 

दिल्ली के नजदीक स्नोफॉल देखने की सबसे अच्छी जगहें
  • 3/11

चकराता-कानासर-देओबान- सर्दी का मौसम में शुरू होते ही उत्तराखंड की इन जगहों पर स्नो फॉल शुरू हो जाता है. यह जगह दिल्ली से करीब 320 किलोमीटर दूर और 2,100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. अगर आप कम समय में स्नो फॉल देखकर आना चाहते हैं तो बेझिझक चकराता निकल पड़िए. इसके अलावा, कानासर और देओबान में भी स्नो फॉल होता रहता है.

Photo: Getty Images

Advertisement
दिल्ली के नजदीक स्नोफॉल देखने की सबसे अच्छी जगहें
  • 4/11

चम्बा-धनौल्टी-कनातल- आप दिल्ली-देहरादून-धनौल्टी होते हुए कनातल पहुंच सकते हैं या दिल्ली-ऋषिकेश-चम्बा से गुजरते हुए भी कनातल जा सकते हैं. इन जगहों पर भी खूब स्नो फॉल होता है, लेकिन ख्याल रखें कि कई बार स्नो फॉल इतना ज्यादा होता है कि सड़क बर्फ से भर जाती है. ऐसे में घूमने या ट्रेकिंग पर जाने से बचें. आप होटेल के आस-पास स्नो फॉल का मजा ले सकते हैं.

दिल्ली के नजदीक स्नोफॉल देखने की सबसे अच्छी जगहें
  • 5/11

लैंढोर-नाग टिब्बा- आप दिल्ली से 8-9 घंटे ड्राइविंग कर मसूरी होते हुए लैंढोर जा सकते हैं. अगर आप लकी हुए तो यहां जरूर स्नो फॉल देखने को मिलेगा. और अगर स्नोफॉल ना हुआ तो निराश होने की बजाए अगले दिन नाग टिब्बा की ओर निकल पड़िए. नाग टिब्बा बहुत ऊंचाई पर है और यहां आए दिन स्नो फॉल होता रहता है.

Photo: Getty Images

दिल्ली के नजदीक स्नोफॉल देखने की सबसे अच्छी जगहें
  • 6/11

औली- स्कीइंग स्लोप या विंटर्स गेम्स का लुत्फ उठाने के लिए औली उत्तराखंड की बेस्ट जगह है. यहां स्नो फॉल होना बहुत आम बात है. यहां आप एशिया की सबसे लंबी केबल कार और स्कीइंग का मजा ले सकते हैं. दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए औली एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन भी है.

Photo: Getty Images

दिल्ली के नजदीक स्नोफॉल देखने की सबसे अच्छी जगहें
  • 7/11

मनाली- अगर आप उत्तराखंड की बजाए हिमाचल प्रदेश जाने का विचार कर रहे हैं तो मनाली में स्नो फॉल देखा जा सकता है. यहां आप स्नो फॉल के अलावा, हिमालय की विशालकाय पर्वतमाला का नजारा, घास के मैदान, खूबसूरत घाटियां और सेब के बाग भी देखने जा सकते हैं. मनाली में कई जगहों पर सकीइंग, आइस स्केटिंग और माउंटेन बाइकिंग भी होती है.

Photo: Getty Images

दिल्ली के नजदीक स्नोफॉल देखने की सबसे अच्छी जगहें
  • 8/11

खजियार- सर्दी के मौसम में खजियार के घास के मैदान बर्फ की सफेद चादर से ढक जाते हैं. स्नो फॉल देखने वालों के लिए यह नजारा काफी दिलचस्प होता है. सर्दियों में होने वाली बर्फबारी की वजह से इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. आप यहां पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचरस एक्टिविज का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

दिल्ली के नजदीक स्नोफॉल देखने की सबसे अच्छी जगहें
  • 9/11

नारकंडा- हिमाचल प्रदेश की छोटी सी जगह नारकंडा में भी आप स्नोफॉल देखने जा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में स्कीइंग के लिए यह बेस्ट डेस्टिनेशन है. शिमला से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित नारकंडा में बर्फ से रिलेटेड खास स्पोर्ट्स एक्टविटीज भी करवाई जाती हैं.

Advertisement
दिल्ली के नजदीक स्नोफॉल देखने की सबसे अच्छी जगहें
  • 10/11

मैकलॉडगंज- स्नो फॉल देखना है तो बैग में गर्म कपड़े पैक कीजिए और मैकलॉडगंज के लिए निकल पड़िए. मैकलॉडगंज हिमाचल प्रदेश की उन जगहों में शुमार है जहां सबसे अच्छा स्नो फॉल होता है. बर्फ से ढकी चोटियां, पैराग्लाइडिंग और नद्दी व्यू पॉइंट यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं.

Photo: Getty Images

दिल्ली के नजदीक स्नोफॉल देखने की सबसे अच्छी जगहें
  • 11/11

पराशर लेक- हिमालय पर्वतमाला के बीच स्थित पराशर झील एक छिपा हुआ रत्न है जहां स्नो फॉल देखने आपको जरूर जाना चाहिए. त्रिलोकनाथ मंदिर, आर्य समाज मंदिर और पंचवक्त्र मंदिर इस जगह को ज्यादा खास बनाते हैं. आप यहां दिसंबर से लेकर मार्च तक कभी भी घूमने जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement