8. बाली, इंडोनेशिया
विदेश में हनीमून मनाने की चाह रखने वाले कपल्स की ये पसंदीदा जगह है. यहां के खूबसूरत मंदिर और बीच सबका दिल जीत लेते हैं. कम बजट में फैमिली ट्रिप के लिए बाली सटीक जगह है. दिल्ली से बाली की हवाई दूरी करीब 6,800 किलोमीटर है. फ्लाइट से बाली पहुंचने में करीब सवा 8 घंटे लगते हैं.