scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

अगर सस्ते में घूमना चाहते हैं विदेश तो ये हैं आपके लिए 10 जगहें

अगर सस्ते में घूमना चाहते हैं विदेश तो ये हैं आपके लिए 10 जगहें
  • 1/10
भारते में लोगों को विदेश घूमने का शौक तो बहुत होता है पर वहां घूमने का खर्च देखकर लोग अपना प्लान बदल देते हैं. अगर आप भी सस्ते में विदेश घूमना चाहते हैं तो हम बता रहे हैं आपको ऐसी ही 10 जगहें.

अगर सस्ते में घूमना चाहते हैं विदेश तो ये हैं आपके लिए 10 जगहें
  • 2/10
2. काठमांडू, नेपाल

सस्ते में विदेशी सैर-सपाटे का मजा लेना चाहते हैं तो यहां आएं. नेपाल बहुत ही शांत और खूबसूरत जगह है. यहां के बौद्ध स्तूप दुनियाभर में मशहूर हैं.  आप दिल्ली से फ्लाइट ले रहे हैं तो आप बड़े आराम से 12,000 से 15000 रुपए में यहां घूमने जा सकते हैं.

अगर सस्ते में घूमना चाहते हैं विदेश तो ये हैं आपके लिए 10 जगहें
  • 3/10
3. सिंगापुर

सिंगापुर पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. यहां की नाइट लाइफ पूरी दुनिया में मशहूर है. सिंगापुर दक्षिण एशिया में मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच स्थित है. दिल्ली से सिंगापुर तक की फ्लाइट आपको 10,000 रुपए में बड़े आराम से मिल जाएगी.

Advertisement
अगर सस्ते में घूमना चाहते हैं विदेश तो ये हैं आपके लिए 10 जगहें
  • 4/10
4. मेलाका, मलेशिया

बहुत कम लोग मेलाका के बारे में जानते हैं. यहां आपकी छुट्टी बहुत शानदार तरीके से गुजरेगी. यहां ढेर सारे हिस्टोरिकल जगहें हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगी.

अगर सस्ते में घूमना चाहते हैं विदेश तो ये हैं आपके लिए 10 जगहें
  • 5/10
5. कोलंबो, श्रीलंका

कम बजट में घूमने के लिए श्रीलंका का कोलंबो बेस्ट है. कोलंबो को श्रीलंका का दिल भी कहा जाता है. यहां का खाना लाजवाब है. अगर आप पेंटिंग्स की विंडो शॉपिंग करना चाहते हैं, तो ये जगह आपके लिए है.

अगर सस्ते में घूमना चाहते हैं विदेश तो ये हैं आपके लिए 10 जगहें
  • 6/10
6. दुबई, यूएई

सस्ती इंटरनेशनल हॉलिडे लिस्ट में ये नाम देखकर आप शायदर चौंक जाएं. कम कीमत में दुबई में करने के लिए बहुत कुछ है. यहां का सबसे बड़ा आकर्षण दुनिया की सबसे ऊंची 163 मंजिला ईमारत बुर्ज खलीफा है. 25,000 से भी कम रुपए में आप यहां घूम के आ सकते हैं.

अगर सस्ते में घूमना चाहते हैं विदेश तो ये हैं आपके लिए 10 जगहें
  • 7/10
7. बैंकाक, थाईलैंड

बैंकाक में बड़ी संख्या में भारतीय जाते हैं. दिल्ली से बैंकॉक जाने में चार से पांच घंटे लगते हैं और यहां जाने का किराया भी ज्यादा नहीं है. नजदीक और सस्ता होने के कारण यहां ज्यादातर भारतीय आते हैं.

अगर सस्ते में घूमना चाहते हैं विदेश तो ये हैं आपके लिए 10 जगहें
  • 8/10
8. बाली, इंडोनेशिया

विदेश में हनीमून मनाने की चाह रखने वाले कपल्स की ये पसंदीदा जगह है. यहां के खूबसूरत मंदिर और बीच सबका दिल जीत लेते हैं. कम बजट में फैमिली ट्रिप के लिए बाली सटीक जगह है. दिल्ली से बाली की हवाई दूरी करीब 6,800 किलोमीटर है. फ्लाइट से बाली पहुंचने में करीब सवा 8 घंटे लगते हैं.

अगर सस्ते में घूमना चाहते हैं विदेश तो ये हैं आपके लिए 10 जगहें
  • 9/10
9. माले, मालदीव

दिल्ली और मुंबई से डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू होने के बाद अब माले जाना और भी आसान हो गया है. यहां की कलरफुल लाइफ का हर कोई दीवाना हो जाता है.

Advertisement
अगर सस्ते में घूमना चाहते हैं विदेश तो ये हैं आपके लिए 10 जगहें
  • 10/10
10. फुकेट, थाईलैंड

फुकेट में घूमने और मस्ती के लिए कई जगहे हैं. जहां आकर लोग खुल कर जिंदगी के मजे लेते हैं. यहां आप कम बजट में शानदार होटल, खूबसूरत बीच, एडवेंचर प्लेस और खूबसूरत द्वीपों का मजा ले सकते हैं.

Advertisement
Advertisement