साल 2022 के शुरू होते ही 'दि हेनली पासपोर्ट इंडेक्स' ने दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी कर दी है. भारत के लिए ये रैंकिंग काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अक्टूबर 2021 की तुलना में भारतीय पासपोर्ट ने इस साल सात पायदान की बढ़त हासिल की है. भारतीय पासपोर्ट के साथ अब लोग 60 देशों में बिना वीजा के ट्रैवल कर सकते हैं. यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी (IATA) के डेटा पर आधारित है जो बताता है इन पासपोर्ट के साथ तमाम देशों की यात्रा करना लोगों के लिए कितना आसान है.
Photo: Getty Images
2022 की पहली तिमाही के लिए जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में पिछले साल के मुकाबले सुधार हुआ है. भारत 7 पायदान की बढ़त के साथ 90 से 83वें स्थान पर आ गया है. इस रैंक पर भारत के साथ साओ टोमे और प्रिंसिपे का भी नाम है. भारतीय पासपोर्ट के साथ अब आप बिना वीजा के 60 देशों की यात्रा कर सकते हैं. साल 2021 में भारतीय पासपोर्ट के साथ केवल 58 देशों में ही बिना वीजा जाने की अनुमति थी. इस लिस्ट में जुड़ने वाले दो नए देशों के नाम ओमान और आर्मीनिया हैं. लिस्ट में पाकिस्तान 108वें स्थान पर है जिसका पासपोर्ट कुल 31 देशों में जाने की अनुमति देता है.
Photo: Getty Images
दसवें पायदान पर तीन देश- 'दि हेनली पासपोर्ट इंडेक्स' द्वारा जारी इस रैंकिंग में एस्टोनिया, लातविया और स्लोवेनिया देश के नाम 10वें स्थान पर हैं. इन देशों का पासपोर्ट यात्रियों को बिना वीजा के 181 देशों की यात्रा करने का अधिकार देता है.
Photo: Getty Images
लिथुआनिया और स्लोवाकिया- नौवें स्थान पर लिथुआनिया और स्लोवाकिया जैसे देशों के नाम हैं. इन देशों के पासपोर्ट के साथ यात्री बिना वीजा के कुल 182 देशों की यात्रा पर जा सकते हैं.
Photo: Getty Images
हंगरी और पोलैंड- पावरफुल पासपोर्ट की इस लिस्ट में हंगरी और पोलैंड को आठवां स्थान प्राप्त हुआ है. इन दोनों देशों के पासपोर्टधारक बिना वीजा के 184 देशों की यात्रा कर सकते हैं.
Photo: Getty Images
सातवें स्थान पर 4 देश- सातवीं रैंक पर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चेक रिपब्लिक, ग्रीस और माल्टा समेत कुल 5 देशों के नाम हैं. इन देशों के पासपोर्ट के साथ यात्री बिना वीजा के 185 देशों की यात्रा कर सकते हैं.
Photo: Getty Images
छठे पायदान पर 6 देश- रैकिंग में छठे स्थान पर छह देशों के नाम हैं. इनमें बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका जैसे देश हैं. इन देशों का पासपोर्ट आपको बिना वीजा के 186 देशों की सीमा में दाखिल होने की अनुमति देता है.
Photo: Getty Images
आयरलैंड और पुर्तगाल- पांचवें स्थान पर आयरलैंड आर पुर्तगाल का नाम है. आयरलैंड और पुर्तगाल के पावरफुल पासपोर्ट बिना वीजा के 186 देशों में घूमने की अनुमति देते हैं.
Photo: Getty Images
ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, फ्रांस और नीदरलैंड- चौथे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, फ्रांस और नीदरलैंड चार देशों के नाम हैं. इन देशों के पासपोर्ट के साथ यात्री बिना वीजा के 188 देशों की यात्रा कर सकते हैं.
Photo: Getty Images
फिनलैंड, इटली, लग्मजबर्ग और स्पेन- पासपोर्ट रैकिंग में तीसरे स्थान पर चार देशों के नाम है. फिनलैंड, इटली, लग्मजबर्ग और स्पेन के पासपोर्ट धारक 189 देशों की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं.
Photo: Getty Images
जर्मनी और साउथ कोरिया- दूसरे पायदान पर जर्मनी और साउथ कोरिया हैं. जर्मनी और साउथ कोरिया के पासपोर्ट के साथ बिना वीजा के 190 देशों की यात्रा की जा सकती है.
Photo: Getty Images