भारत के कई अलग-अलग हिस्सों में बीते तीन दिन में ठंड ने अपना असर दिखा दिया है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर जैसे शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. वहीं, कुपवाड़ा और गुलमार्ग जैसे इलाकों में माइनस 2 डिग्री तक तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ गई है. कई शहरों में ठंड का रिकॉर्ड भी टूट चुका है. जबकि कई शहरों में लोग अभी भी एसी चलाकर सो रहे हैं.