scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इन 10 शहरों में AC चलाकर सो रहे भारतीय

सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इन 10 शहरों में AC चलाकर सो रहे भारतीय
  • 1/12
भारत के कई अलग-अलग हिस्सों में बीते तीन दिन में ठंड ने अपना असर दिखा दिया है. राजधानी  दिल्ली और एनसीआर जैसे शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. वहीं, कुपवाड़ा और गुलमार्ग जैसे इलाकों में माइनस 2 डिग्री तक तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ गई है. कई शहरों में ठंड का रिकॉर्ड भी टूट चुका है. जबकि कई शहरों में लोग अभी भी एसी चलाकर सो रहे हैं.
सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इन 10 शहरों में AC चलाकर सो रहे भारतीय
  • 2/12
ऐसे कई इलाके हैं जहां लोग आराम से हल्की टी-शर्ट और कैपरी पहनकर घूम रहे हैं. अगर आपको बहुत ज्यादा ठंड पसंद नहीं है तो ये 10 जगह घूमने के लिए इस समय बेस्ट प्लेस हो सकती हैं.
सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इन 10 शहरों में AC चलाकर सो रहे भारतीय
  • 3/12
पोन्नानी-
केरला की एक बेहद खूबसूरत जगह पोन्नानी इस वक्त बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन हो सकती है. यहां तापमान सुबह के वक्त 25 डिग्री के पार रहता है. शिकारा राइड से लेकर घूमने के लिए कई अच्छे डेस्टिनेशन आपको यहां मिल जाएंगे.
Advertisement
सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इन 10 शहरों में AC चलाकर सो रहे भारतीय
  • 4/12
पोर्ट ब्लेयर-
अंडमान निकोबार का खूबसूरत शहर पोर्ट ब्लेयर इस वक्त घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. यहां सुबह-शाम के वक्त तापमान 29 डिग्री सेल्सियस होता है और दिन के वक्त मौसम काफी गर्म रहता है. पोर्ट ब्लेयर में खूबसूरत जगहों की भी कमी नहीं है.
सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इन 10 शहरों में AC चलाकर सो रहे भारतीय
  • 5/12
पनवेल-
महाराष्ट्र के कई इलाकों में अभी भी ठंड ने दस्तक नहीं दी है. पनवेल नाम की जगह का तापमान इस वक्त 25 डिग्री है. सर्दी से राहत पाने के लिए आप कुछ समय के लिए इस जगह जा सकते हैं.
सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इन 10 शहरों में AC चलाकर सो रहे भारतीय
  • 6/12
कन्याकुमारी-
तमिलनाडु के एक और शहर कन्याकुमारी में भी इस वक्त मौसम बड़ा सुहाना है. सुबह और शाम के वक्त यहां तापमान 27 डिग्री रहता है जो कि दिन में बढ़ जाता है. यहां कई खूबसूरत समुद्र बीच पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र हैं.
सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इन 10 शहरों में AC चलाकर सो रहे भारतीय
  • 7/12
कांचीपुरम-
तमिनलाडु के कांचीपुर में इस वक्त तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है जो कि दिन में काफी बढ़ जाता है. यहां घूमने के लिए कई प्रचीन मंदिर हैं.
सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इन 10 शहरों में AC चलाकर सो रहे भारतीय
  • 8/12
कोर्टलाम-
आपको यकीन नहीं होगा कि तमिलनाडु के कोर्टलाम में तो इस वक्त भी गर्मी पड़ रही है. कोर्टलाम में सुबह के वक्त तापमान 30 डिग्री तक रहता है, जबकि दिन में गर्मी बढ़ जाती है.
सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इन 10 शहरों में AC चलाकर सो रहे भारतीय
  • 9/12
पुडूचेरी-
भारत का केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी भी टूरिस्ट के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. पुडुचेरी का तापमान सुबह के वक्त 25 डिग्री होता है. यहां घूमने के लिए आपको मोटी जैकेट या स्वैटर पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Advertisement
सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इन 10 शहरों में AC चलाकर सो रहे भारतीय
  • 10/12
बदलापुर-
महाराष्ट्र के एक और शहर बदलापुर में भी हाल कुछ ऐसा ही है. बदलापुर में इस वक्त तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है जो दिन के वक्त और बढ़ जाता है.
सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इन 10 शहरों में AC चलाकर सो रहे भारतीय
  • 11/12
तिरुवनंतपुरम-
प्राचीन समय के कई मंदिरों के लिए प्रसिद्ध केरल के तिरुवनंतपुरम शहर में भी हाल कुछ ऐसा ही है. यहां भी दिन के वक्त गर्मी रहती है. सर्दी से बचने के लिए आप कुछ समय इस शहर में गुजार सकते हैं.
सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इन 10 शहरों में AC चलाकर सो रहे भारतीय
  • 12/12
इलयानगुड़ी-
तमिलनाडु के इलयानगुड़ी में इस वक्त तापमान 26 डिग्री तक पहुंचा हुआ है. यहां लोगों को रात के वक्त चैन से सोने के लिए रजाई गद्दों की जरूरत नहीं है.
Advertisement
Advertisement