scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

11 शहर जहां दिखते हैं राजस्थान के खूबसूरत रंग...

11 शहर जहां दिखते हैं राजस्थान के खूबसूरत रंग...
  • 1/12
राजस्थान का इतिहास, किले, महल और यहां की संस्कृति दुनियाभर में मशहूर है. अगर आप भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन शहरों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर लें...
11 शहर जहां दिखते हैं राजस्थान के खूबसूरत रंग...
  • 2/12
1. जयपुर:
राजस्थान की राजधानी जयपुर इस राज्य का सबसे बड़ा शहर है. यह 18 नवंबर 1727 में महाराजा जय सिंह द्वितीय ने बसाया था. यहां घूमने लायक जगह हैं - आमेर का किला, बिरला मंदिर, जंतर-मंतर, हवा महल, जल महल, जयगढ़ किला.



11 शहर जहां दिखते हैं राजस्थान के खूबसूरत रंग...
  • 3/12
2. जोधपुर:
राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है जोधपुर. यहां मेहरानगढ़ का किला, उम्मेद भवन पैलेस, जसवंत थडा, घंटा घर, कल्याण सागर झील देखने लायक जगहें हैं.



Advertisement
11 शहर जहां दिखते हैं राजस्थान के खूबसूरत रंग...
  • 4/12
3. चित्तौड़गढ़:
बेराच नदी के किनारे बसा यह शहर राजपूतों का ऐसिहासिक गढ़ माना जाता है. रानी पद्मिनी  महल, चित्तौड़गढ़ का किला, विजय स्तंभ, राणा कुम्भा का महल, सबसे बड़ा राजपूत मेला 'जौहर मेला', कालिका माता का मंदिर जो पहले 8वीं शताब्दी में सू्र्य मंदिर था. बाद में 14वीं शताब्दी में इसे मां काली के मंदिर में बदल दिया गया, चित्तौड़गढ़ में ये सभी जगह जरूर घूमें.  


11 शहर जहां दिखते हैं राजस्थान के खूबसूरत रंग...
  • 5/12
4. बीकानेर:
यह राजस्थान का चौथा सबसे बड़ा शहर है. बीकानेर 1486 में राव बीका ने खोजा था. यहां घूमने लायक है - जूनागढ़ का किला, बीकानेर ऊंट सफारी, लालगढ़ महल, गजनेर पैलेस, गंगा सिंह म्यूजियम, जैन मंदिर.



11 शहर जहां दिखते हैं राजस्थान के खूबसूरत रंग...
  • 6/12
5. अजमेर:
राजस्थान का पांचवा सबसे बड़ा शहर है अजमेर. अरावली पहाड़ियों से घिरा यह शहर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए मशहूर है. इसके अलावा यहां सोनी जी की नसियां (दिगंबर जैन मंदिर),  14वीं शताब्दी में बना पुष्कर में ब्रम्हा जी का मंदिर, नागौर मेला, पुष्कर मेला, ब्लू लोटस फेस्टिवल (फरवरी) आकर्षण का केंद्र हैं.


11 शहर जहां दिखते हैं राजस्थान के खूबसूरत रंग...
  • 7/12
6. सवाई माधोपुर:
इस शहर में रणथम्बोर नेशनल पार्क, रणथम्बोर का किला (UNESCO द्वारा विश्व पुरातात्विक धरोहर घोषित), ग्रामीण कला को दर्शाता शिल्पग्राम, राजीव गांधी म्यूजियम ऑफ नैचुरल हिस्ट्री घूमने लायक हैं.


11 शहर जहां दिखते हैं राजस्थान के खूबसूरत रंग...
  • 8/12
7. जैसलमेर:
महारावल जैसल सिंह ने इस शहर को 1156 AD में बसाया था और उन्हीं के नाम पर इसे जैसलमेर बुलाया गया. इस शहर को 'द गोल्डन सिटी' भी कहते हैं. यह थार रेगिस्तान पर बसा है. यहां कैम्पिंग, ऊंट सफारी का मजा लिया जा सकता है. जैसलमेर में सोनार का किला, भूतिया जगह कुलधारा और हर साल जनवरी/फरवरी में होने वाला डेजर्ट फेस्टिवल देखने लायक हैं.  



11 शहर जहां दिखते हैं राजस्थान के खूबसूरत रंग...
  • 9/12
8. उदयपुर:
यह मेवाड़ साम्राज्य की ऐतिहासिक राजधानी है. महाराणा उदय सिंह ने 1553 में उदयपुर को खोजा था और बाद में चित्तौड़गढ़ से अपनी राजधानी बदलकर यहां बसा ली. यहां फतेह सागर झील, उदयपुर का सिटी पैलेस, बगोर की हवेली, एकलिंग जी मंदिर, श्रीनाथ मंदिर देखने लायक हैं.

 
Advertisement
11 शहर जहां दिखते हैं राजस्थान के खूबसूरत रंग...
  • 10/12
9. माउंट आबू:
राजस्थान के रेगिस्थान से हटकर अरावली की पहाड़ियों में बसा यह शहर मशहूर हिल स्टेशन में से एक है. यहां नक्की झील, दिलवाड़ा जैन मंदिर, 14वीं शताब्दी में राणा कुम्भा द्वारा बनवाया गया अचलगढ़ किला आकर्षण का केंद्र हैं.


11 शहर जहां दिखते हैं राजस्थान के खूबसूरत रंग...
  • 11/12
10. भीलवाड़ा:
राजस्थान के इस शहर में आधार शीला महादेव के मंदिर में बड़े-बड़े पत्थर छोटे पत्थरों पर टिके हुए ये नजारा चौंकाने वाला है, जो कि इस मंदिर की खासियत भी है. इसके अलावा भीलवाड़ा में 32 खंभों की छतरी, श्री बीड के बालाजी घूमने वाली जगहें हैं.


11 शहर जहां दिखते हैं राजस्थान के खूबसूरत रंग...
  • 12/12
11. अलवर:
भानगढ़ किले में छुपे डर के बारे में तो सभी जानते हैं, जी हां ये किला राजस्थान के अलवर में ही है. यह शहर दिल्ली से करीब 160 km और जयपुर से 150 km दूर है. यहां दुनिया का सबसे पुराना इंजन 'फैरी क्वीन', बाला किला (अलवर किला) भी देखने लायक हैं.


Advertisement
Advertisement