बॉलीवुड मूवीज, टीवी सीरियल या वेब सीरीज में नजर आने वाले खूबसूरत शूटिंग स्पॉट फैंस के दिल पर अलग ही जादू बिखेरते हैं. इसलिए फिल्ममेकर कैमरे में बेस्ट शॉट कैप्चर करने के लिए किसी अच्छे शूटिंग स्पॉट की तलाश में रहते हैं. पर्दे पर एक बार किसी जगह को समेट लिया जाए तो फिर उसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने में देर नहीं लगती है. आइए आज आपको ऐसी ही कुछ खास जगहों को बारे में बताते हैं जिन्हें फिल्म के एक शूट ने फेमस बना दिया.
रोहतांग, हिमाचल प्रदेश- बॉलीवुड के कई दिग्गज डायरेक्टर अपनी फिल्म में इस जगह को शामिल करना पसंद करते हैं. 'हाईवे' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों की शूटिंग इस जगह पर हो चुकी है. रोहतांग से हिमालय की ऊंची चोटियां, बर्फ और प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. रोहतांग जाने का सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर के बीच होता है.
चपोरा फोर्ट और अगुआडा फोर्ट, गोवा- 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल चाहता है' के बाद टूरिस्ट के बीच गोवा ज्यादा फेमस हुआ है. फिल्म तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित है जो सुकून के कुछ लम्हे गुजारने गोवा ट्रिप पर जाते हैं. धूम, गोलमाल और रंगीला जैसी कई सुपरहिट फिल्में यहां शूट हो चुकी हैं. खूबसूरत समुद्री तट, रेत के किनारे और शांत वातावरण गोवा की पहचान हैं.
Photo: Getty Images
पैंगॉन्ग लेक, लेह- पैंगॉन्ग लेक का नाम आपने भले ही पहले कभी न सुना हो, लेकिन यकीन मानिए आप पर्दे पर कई बार इसका दृश्य देख चुके हैं. थ्री इडियट, लक्ष्य और टशन जैसी कई फिल्में यहां शूट हो चुकी हैं. ये जगह लेह से तकरीबन 4-5 घंटे के ड्राइविंग डिस्टेंस पर हैं. आप मई से सितंबर के बीच यहां घूमने जा सकते हैं. लेकिन अगर आप यहां कड़ाके की ठंड का लुत्फ उठाना चाहते हैं जो नवंबर से जनवरी के बीच जाएं.
Photo: Getty Images
मनाली, हिमाचल प्रदेश- घुमक्कड़ों के बीच मनाली बहुत पॉपुलर डेस्टिनेशन है. क्या आप जानते हैं इस जगह पर 'रोजा' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्में शूट हो चुकी हैं. बर्फ से ढकी चोटियां, ऊंची-नीची राहें और खूबसूरत मौसम इस जगह की पहचान हैं. यहां टूरिस्ट ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचरस एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
Photo: Getty Images
गुलमर्ग, कश्मीर- हनीमून पर जाने वालों बीच गुलमर्ग का फिल्मी दुनिया से भी पुराना कनेक्शन रहा है. यहां 'आपकी कसम', 'बॉबी', 'ये जवानी है दीवानी', 'हाईवे', 'हैदर', 'जब वी मेट' और 'रॉकस्टार' जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. शिकारे पर शम्मी कपूर के डांस से लेकर बर्फ पर रणबीर कपूर के रोमांस तक के लिए गुलमर्ग की खूबसूरती का सहारा लिया गया है.
Photo: Getty Images
बनारस घाट, उत्तर प्रदेश- बनारस भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है. भव्य मंदिर, सांस्कृतिक धरोहर, प्राचीन घाट और मंत्रमुग्ध कर देने वाली आरती बनारस की पहचान है. इस जगह 'रांझना' और 'मसान' जैसी कई फिल्म की शूटिंग हो चुकी है. नवंबर से फरवरी के बीच बनारस घाट जाने का सबसे सही टाइम है.
Photo: Getty Images
अथिरापल्ली और वझाचल फॉल, केरल- फिल्म बाहुबली में आपने प्रभास को जिस झरने में शिवलिंग को उठाते देखा है, वो अथिरापल्ली और वझाचल फॉल में ही शूट किया गया है. ये दोनों ही वॉटर फॉल केरल में स्थित है. 'रावण' फिल्म के भी कई सीन यहां शूट किए गए हैं. अगर आप कभी केरल आएं तो इस जगह पर जाना न भूलें.
Photo: Getty Images
मुन्नार, केरल- हॉलीवुड फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' और बॉलीवुड की 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'निशब्द' मे आपने चाय के हरे-भरे बागान तो देखे ही होंगे. इन फिल्मों के कई सीन केरल के मुन्नार में शूट किए गए थे. हर साल वेडिंग सीजन में कई कपल यहां हनीमून के लिए आते हैं. मुन्नार के आस-पास घूमने के लिए और भी कई शानदार जगहें हैं.
Photo: Getty Images
इंडिया गेट, दिल्ली- राजधानी दिल्ली के केंद्र में स्थित इंडिया गेट भी एक पॉपुलर शूटिंग डेस्टिनेशन है. यहां 'चांदनी', 'रंग दे बसंती', 'दिल्ली-6' और 'रॉकस्टार' जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है. अगर आप दिल्ली या इसके आस-पास रहते हैं तो अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच यहां घूमने जरूर जाएं. आप यहां परिवार या दोस्तों के साथ भी पिकनिक पर जा सकते हैं.
Photo: Getty Images
मरीन ड्राइव, मुंबई- माया नगरी मुंबई स्थित मरीन ड्राइव भी शूटिंग के लिए फेमस डेस्टिनेशन मानी जाती है. आप कई फिल्मों में यहां के सीन पर्दे पर देख चुके हैं. आप कुछ रोमांटिक पल बिताने अपने पार्टनर के साथ मरीन ड्राइव जा सकते हैं. यहां समुद्र किनारों पर टहलने से आपके मन को बड़ा सुकून मिलेगा.
Photo: Getty Images
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, पश्चिम बंगाल- दार्जिलींग हिमालयन रेलवे और हिल स्टेशन का खूबसूरत नजारा भी आपने कई बार फिल्मी पर्दे पर देखा होगा. 'परिनीता' से लेकर 'बर्फी' तक कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है. यहां घूमने के लिए अप्रैल से जून के बीच का समय सबसे अच्छा मान जाता है.
Photo: Getty Images
अमृतसर और वाघा बॉर्डर- भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बसा अमृतसर गोल्डर टेंपल के लिए काफी लोकप्रिय है. सिख समुदाय की आस्था के केंद्र इस गुरुद्वारे में वीक डेज़ पर करीब एक लाख से भी ज्यादा लोग आते हैं. क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म वीर-जारा के कई सीन पंजाब के हरे-भरे सरसों के खेत और वाघा बॉर्डर पर शूट किए गए हैं.
Photo: Getty Images
ऊटी, तमिलनाडु- ऊटी देश में सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड शूटिंग स्पॉट में से एक है जो फिल्म निर्माताओं के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. 'दिल से', 'बर्फी', 'साजन', 'कुछ कुछ होता है' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' जैसी कई लाजवाब फिल्में यहां शूट हुई हैं. चाय के बागान, यूकेलिप्टस के पेड़, खुशनुमा मौसम और रोमांटिक मौसम ऊटी को सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाता है.
Photo: Getty Images