मई-जून के महीने में हर कोई बाहर घूमने का प्लान बनाता है. एक तो गर्मी अपने चरम पर होती है और दूसरा छुट्टियों का सीजन होता है. घूमने के शौकीन लोगों के लिए तो मई-जून का महीना ट्रिप पर जाने के लिए बेहतरीन होता है.
आइए आपको बताते हैं गर्मी में घूमने की ऐसी ही शानदार जगहों के बारे में.
चादर ट्रैक, जम्मू-कश्मीर-
जम्मू-कश्मीर के पूर्वी भाग में स्थित चादर एक पहाड़ी क्षेत्र है. यह पूरा इलाका ज़ंस्कार नदी की दो धाराओं के साथ बसा है. सर्दियों के मौसम में देश-विदेश से हजारों पर्यटक एडवेंचर की खोज में यहां आते हैं. इस घाटी में की गई यात्रा को 'चादर ट्रेक' के नाम से जाना जाता है.
मनाली- लेह ट्रिप-
उत्तर भारत में एक हिमाचल प्रदेश के मनाली और जम्मू कश्मीर के लेह को जोड़ने वाला राजमार्ग है, जिसे मनाली लेह ट्रिप कहा जाता है. अपने दोस्तों के साथ इस रास्ते से बाइक से गुजरने का अपना ही मजा है.
हर की दून घाटी, उत्तराखंड-
पहाड़ों को कौन पसंद नहीं करता और तब जब वहां हरे भरे पेड़ों की हरियाली भी हो. यहां के शानदार नजारे और खुले मैदान जून की छुट्टियां बिताने के लिए बेहद खास हैं.
संदकफू, पश्चिम बंगाल-
ये पश्चिम बंगाल में बसा बहुत खूबसूरत एक ऐसा इलाका है, जहां आपको अपने दोस्तों के साथ जरूर जाना चाहिए. आपको यहां की ठंडी-ठंडी वादियों में जरूर स्वर्ग का अनुभव होगा.
सराहन, हिमाचल प्रदेश-
सराहन स्वर्ग का एहसास कराने वाला एक सुंदर और अद्भुत पर्यटन स्थल है. ये शिमला जिले के अंदर आता है. जो सेब के बागानों के लिए काफी लोकप्रिय है. सराहन की भाबा घाटी और बर्ड पार्क पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.
मारखा घाटी ट्रैक, लद्दाख-
अगर आप अपनी रोज की जिंदगी से ऊब गए हों और सुकून के कुछ पल बिताना चाह रहे हों, तो मारखा घाटी जरूर घूम कर आइए. हरियाली के साथ-साथ यहां की शुद्ध शानदार हवा आपको राहत पहुचाएगी. मारखा घाटी ट्रैक लद्दाख ट्रैकिंग क्षेत्र में सबसे प्रसिद्ध ट्रैक्स में से एक है.
औली, उत्तराखंड-
ये भारत की सबसे ज्यादा ठंडी जगहों में से एक है. सूरज की किरणों के साथ यहां की हरियाली किसी का भी मन खुश कर देगी. यहां पर आप ट्रैकिंग का आनंद उठा सकते हैं.
स्पीति, हिमाचल प्रदेश-
तिब्बत और भारत के बीच में मौजूद होने के चलते इसे छोटा तिब्बत भी कहा जाता है. स्पीति घाटी में आपको रेगिस्तानी पहाड़, बर्फ से जमे रास्ते देखने को मिलेंगे. जून महीने में स्पीति घाटी घूमना एक शानदार अनुभव रहेगा.
गंगटोक, सिक्किम-
सिक्किम की राजधानी गंगटोक अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है. यहां का मौसम छुट्टियां बिताने का लिए अनुकूल है. यहां जाएंगे तो फिर लौटने का मन शायद ही करे. हरियाली से भरपूर इस जगह की खूबसूरती आपको अपनी ओर खींचेगी.
माउंट आबू, राजस्थान-
माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है. अगर आप काम-काज से थक चुके हैं और शांति से समय बिताना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. नाक्की झील यहां की खूबसूरती में चार-चांद लगाती है.
मुक्तेश्वर, उत्तराखंड-
ये जगह सुंदर होने के साथ-साथ काफी साफ भी है. यहां जाकर आप साफ और ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. यहां पर आप ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, बाइकिंग, राफ्टिंग कर सकते हैं.
अरुणाचल प्रदेश-
अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरती किसी से छिपी हुई नहीं है. खिले हुए फूल, बर्फ से ढंकी पहाड़ों की चमचमाती चोटी, खूबसूरत वादियां यहां की पहचान हैं. विविध प्रकार के जीव-जंतु अरुणाचल प्रदेश की मुख्य विशेषता है. यहां जाकर आप प्रकृति के बहुत करीब होने का अनुभव करेंगे.
खज्जियार, हिमाचल प्रदेश-
इसे भारत का छोटा स्विटजरलैंड कहा जाता है. अगर आप शांति और प्राकृतिक खूबसूरती एक साथ देखना चाहते हैं, तो खज्जियार से बेहतर जगह आपको नहीं मिलेगी. ये जगह बेस्ट रोमांटिक जगहों में से भी एक है
वायनाड, केरल-
अगर आपको प्रकृति को करीब से देखाना है, या बादलों को छूना है तो आप आज ही केरल स्थित वायनाड आने का प्लान करिए. वायनाड केरल के बारह जिलों में से एक है जो कन्नूर और कोझिकोड जिलों के मध्य स्थित है. वायनाड वास्तव में शांति और संतुष्टि से भरपूर जगह है.
अंडमान निकोबार-
अगर आप छुट्टियों में किसी ऐसी जगह जाने की सोच रहे हैं जहां हरियाली, पानी और शांत वातावरण आपको साथ-साथ मिले तो अंडमान और निकोबार से बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती. यहां के शांत और सफेद रेतीले समुद्र तट पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करते हैं.
पंचगनी, महाराष्ट्र-
पांच पहाड़ों से घिरे होने के कारण इस जगह को पंचगनी कहा गया. यहां पर प्रकृति की सुंदरता देखते ही बनती है. अगर आप पारंपरिक और हाथ से बनी चीज़ों को पसंद करते हैं तो शॉपिंग के लिए भी ये बेस्ट है.
कुनूर, तमिलनाडु-
अगर आप छुट्टियों के लिए खूबसूरत जगह के साथ शांति की जगह भी ढूंढ रहे हैं तो कुनूर के बारे में सोचना मत भूलिएगा. यहां का कैथरीन फॉल्स पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है.
मेघालय-
अगर आपको सही मायने में प्रकृति का स्पर्श करना है, तो मेघालय घूम आइए. पहाड़, पानी, झरने, हरियाली की खूबसूरती का संगम है मेघालय. इसके अलावा यहां की संस्कृति भी आप सभी का मन अपनी ओर आकर्षित करती है.
हम्प्टा घाटी, हिमाचल प्रदेश-
वैसे तो पूरा हिमाचल प्रदेश ही भारत के बेहतरीन हिल स्टेशंस के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन अगर आप एडवैंचर और ट्रेकिंग पसंद करते हैं तो फिर हम्प्टा वैली जाना बिल्कुल ना भूलें. हरे-भरे खूबसूरत मैदान और बर्फ की चादर आपको सुकून भरे राहत के पल जरूर देंगे.
अलेप्पी, केरल-
रोजमर्रा की जिंदगी से तंग आकर अगर आप शांति और फुरसत के कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो अलेप्पी जाने में देर ना करें. अलेप्पी को पूरब का वेनिस भी कहा जाता है. पहाड़ों और खूबसूरत झीलों के बीच लहलहाते हरे भरे पेड़ यहां की खूबसूरती को निखारने का काम बखूबी करते हैं.
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल-
दार्जिलिंग अपनी चाय, हिल और वहां चलने वाली ट्रेन के लिए मशहूर है. यहां से 58 किलोमीटर की दूरी पर कलिम्पोंग स्थित है. ये शहर दार्जिलिंग की तरह खूबसूरत तो है ही साथ ही यहां भीड़-भाड़ भी कम है.
वैली ऑफ फ्लॉवर्स, उत्तराखंड-
उत्तराखंड की वैली ऑफ फ्लॉवर्स पर्यटकों के लिए सबसे सुंदर जगह है. फूलों की घाटी से गुजरने वाला यह ट्रैक आपका रोमांच बढ़ा देता है. वैली ऑफ फ्लावर्स एक नेशनल पार्क है और यह बेहद ही खूबसूरत है. इस जगह की खास बात यह है कि इस ट्रैक पर 500 से ज्यादा अलग-अलग किस्मों के खूबसूरत फूल उगते हैं.
मनाली, हिमाचल प्रदेश-
मनाली एक ऐसी जगह है जो हम सबने एक न एक बार जरूर देखी है. पर मई की गर्मी को देखते हुए फिर भी इसे लिस्ट में रखना जरूरी है. ये जगह हमेशा शांत, ठंडी और खूबसूरत बनी रहती है. यहां के जंगल और ठंडा वातावरण मनाली की खूबसूरती को और निखारता है.
ऋषिकेश, उत्तराखंड-
ठंडी वादियों में बसा ऋषिकेश इतना खूबसूरत है कि हर किसी का मन वहां जाने को करता ही है. यहां पहाड़ियों के बीचों बीच अठखेलियां करती गंगा की लहरें और ठंडी आबोहवा हर किसी का मनमोह लेती हैं. पवित्र स्थान होने के नाते आप कई मंदिरों के दर्शन भी यहां कर सकते हैं. कई सारे घाट, मंदिर यहां की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. रात में मंदिरों में होने वाली आरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.
महाबलेश्वर, महाराष्ट्र-
महाबलेश्वर एक ऐसी जगह है जो हर सीजन के लिए बेस्ट है. महाराष्ट्र के जंगलों के बीच बसा ये इलाका झील और झरनों से सजा हुआ है. यहां आकर आप बोट राइड का आनंद उठा सकते हैं.
शिमला, हिमाचल प्रदेश-
ये शहर किसी पहचान का मोहताज नहीं है. हो सकता है यहां आप पहले भी घूमने गए हो. लेकिन ये शहर इतना खूबसूरत है कि आप यहां कितनी भी बार जाइए ये आपको हर बार नए नजारों का अनुभव कराएगा. शिमला की ठंडी वादिया, पहाड़ और बर्फ सभी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.
येरकाड, तमिलनाडु-
ये जगह तमिलनाडु की काफी मशहूर जगह है. ये जगह कॉफी और मसालों के बागानों के लिए भी जानी जाती है. ये न सिर्फ देखने में खूबसूरत जगह है, बल्कि यहां आप ट्रेकिंग का भी आनंद ले सकते हैं. यहां के झरनों का नजारा काफी सुकून देता है. इसके अलावा यहां आकर आप जैपनीज पार्क, अन्ना पार्क का नजारा भी देख सकते हैं.
लोनावाला, मुंबई-
मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं. यहां पर आप पुराने किले और गुफाओं को देख सकते हैं. यहां आकर आप वन्य-जीवन का भी आनंद ले सकते हैं.
जिम कॉर्बेट वाइल्डलाइफ सफारी, उत्तराखंड-
आप अपने दोस्तों के साथ मॉल घूमने, मूवीज देखने तो कई बार गए होंगे. लेकिन इस बार अगर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जिम कॉर्बेट जाना ना भूलिए. यहां जाकर आप अपने दोस्तों के साथ रोमांच से भरपूर वाइल्डलाइफ का आंनद ले सकते हैं.
कुआरी पास ट्रैक, उत्तराखंड-
जून की सिर चढ़ती गर्मी और काम के बोझ से अगर सुकून पाना चाहते हैं, तो बैग पैक करिए और उत्तराखंड की वादियों में बसा कुआरी पास ट्रेक घूम आइए. यहां पर हिमालय की ऊंची चोटी पर ट्रैकिंग करने का अपना ही मजा है.
कोलाड, महाराष्ट्र-
महाराष्ट्र में बसा कोलाड बेहद खूबसूरत है. यहां के खूबसूरत नजारे और रिवर राफ्टिंग आपका मन जरूर मोह लेंगी.
कामशेट, महाराष्ट्र-
ऑफिस और घर के काम से अगर ऊब चुके हों, तो इस वीकेंड प्लान बनाइए और निकल जाइए कामशेट घूमने. यहां जहां तक नजर घुमाएंगे हरियाली ही हरियाली पाएंगे. साफ और ठंडे पानी बहते हुए झरने आपको वहां रुकने पर मजबूर कर ही देंगे.
गोकर्ण ,कर्नाटक-
कर्नाटका का गोकर्ण अपने समुद्री बीच की वजह से काफी प्रसिद्ध है. यहां के बीट इस जगह को जन्नत बनाते हैं. महाबलेश्वर मंदिर पर्यटकों का आकर्षण केंद्र है.
अलीबाग, महाराष्ट्र-
अलीबाग महाराष्ट्र के पश्चिमी तट पर बना एक छोटा सा शहर है. अगर छोटी सी सुकूनभरी छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो अलीबाग जाने का प्लान बना लीजिए. इस शहर की खासियत है यहां के बीच और वो इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं.
चिकमंगलूर, कर्नाटक-
यह कर्नाटक राज्य के दक्षिण पश्चिमी भाग में स्थित है. मॉनसून में यहां जाने का अपना अलग ही मजा है क्योंकि भारी वर्षा होने वाला ये एक बड़ा सा पहाड़ी वन क्षेत्र है.
लवासा, महाराष्ट्र-
अगर आप पहाड़ों से प्यार करते हैं तो लवासा को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर लीजिए. पुणे में स्थित ये जगह देखने में जितनी खूबसूरत है उससे कहीं ज्यादा शांति से भरपूर है.
सकलेशपुर, कर्नाटक-
सकलेशपुर पश्चिमी घाटों में बसा एक छोटा सा सुंदर हिल स्टेशन है जो ताज़गी प्रदान करता है. अगर आप इस बार अपनी छुट्टियों को थोड़ा रोमांचक बनाना चाहते हैं, तो आप के लिए सकलेशपुर एक परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन है.
भीमेश्वरी, कर्नाटक-
झीलों के बीच बसे इस शहर को कुदरत ने तसल्ली से खूबसूरत बनाया है. अगर आप इन छुट्टियों को शानदार तरह से बिताना चाहते हैं, तो कर्नाटक में बसी इस खूबसूरत जगह का टिकट बुक कर लीजिए.
रणथंभौर, राजस्थान-
राजस्थान के रणथंभौर में यूं तो घूमने फिरने की बहुत सी जगह हैं. प्रकृति का अुनुभव भी आप यहां बखूबी कर सकते हैं. लेकिन यहां की सबसे बड़ी खासियत यहां का राष्ट्रीय उद्यान है, जहां हर साल कई पर्यटक यहां के वाइल्डलाइफ नजारों का लुत्फ उठाने आते हैं.
हम्पी, कर्नाटक-
हम्पी एक गाँव और मंदिर का शहर है जिसे यूनेस्को की तरफ से वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा मिला हुआ है. हम्पी जाकर आप यहां कि बहुत सी ऐतिहासिक स्मारक और धरोहर के दर्शन कर सकते हैं.