नवंबर आने में अब एक सप्ताह से भी कम वक्त बाकी रह गया है. नवंबर का पहला सप्ताह न सिर्फ त्योहारों बल्कि छुट्टियों से भी भरा रहेगा. 4 नवंबर को दिवाली की छुट्टी रहेगी और 5 नंवबर को गोवर्धन पूजा है. इसके बाद 6 नवंबर को भाई दूज की छुट्टी रहेगी. जबकि 7 नवंबर को रविवार पड़ेगा. इस तरह लोगों को 4 दिन की छुट्टी मिल रही है. 10 तारीख को छठ पूजा की छुट्टी रहेगी. अगर ऐसे में आप 8 और 9 तारीख की छुट्टी का बंदोबस्त कर सकें तो एक अच्छी ट्रिप की प्लानिंग की जा सकती है. आइए आपको 10,000 रुपये के अंदर घूमने की 8 बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं.
Photo: Getty Images
बीर बिलिंग (हिमाचल प्रदेश)- दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग 4-5 दिन में बीर बिलिंग घूमकर आने का प्लान बना सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में स्थित ये खूबसूरत जगह स्पोर्ट्स एडवेंचरस जैसे की पैराग्लाइडिंग, ट्रेक या मेडिटेशन के लिए काफी फेमस है. यहां आपको तिब्बती संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी. आप बड़े आराम से 10,000 रुपए में एक मिनी ट्रिप कर सकते हैं.
Photo: Getty Images
सोनमर्ग (कश्मीर)- नवंबर के पहले सप्ताह में हल्की ठंड होती है. ऐसे में आप चाहें तो कश्मीर की वादियों की तरफ भी रुख कर सकते हैं. यहां सोनमर्ग न्यूली वेड कपल्स के लिए एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन भी है. कश्मीर के पहाड़, गार्डन और कई तरह की झीलें उसकी खूबसूरती को बढ़ाती हैं. यहां की डल झील सबसे मशहूर है. आप लकी रहे तो बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.
रानीखेत (उत्तराखंड)- उत्तराखंड में बसा रानीखेत एक शानदार हिल-स्टेशन है. अगर आप प्रकृति के साथ समय बिताना पसंद करते हैं नवंबर की इन छुट्टियों में रानीखेत भी जा सकते हैं. यहां आप पैराग्लाइडिंग, बाइक राइडिंग, राफ्टिंग भी कर सकते हैं. रानीखेत में आप झूला देवी मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं.
Photo: Getty Images
ऋषिकेश (हरिद्वार)- धर्म और प्राकृतिक दोनों नजरियों से ऋषिकेश एक बेहतरीन जगह है. यहां गंगा घाट और मंदिर मुख्य आकर्षण का केंद्र है. रात में मंदिरों में होने वाली आरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. यहां जाने के बाद आप शिवपुरी भी जा सकते हैं, जहां राफ्टिंग, कैंपिंग ट्रेकिंग और बंजी जम्पिंग के एंडवर का लुत्फ उठाया जा सकता है.
मुक्तेश्वर (उत्तराखंड)- उत्तराखंड की ये जगह अपने खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के लिए टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है. यहां जाकर आप साफ और ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. यहां पर आप ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, बाइकिंग, राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं.
Photo: Getty Images
तीर्थन घाटी (हिमाचल प्रदेश)- प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए हिमाचल प्रदेश स्थित तीर्थन घाटी किसी स्वर्ग से कम नहीं है. तीर्थन घाटी हिमालय नेशनल पार्क से 3 किलोमीटर की दूरी पर बसी है. ये जगह ट्राउट मछली के लिए लोकप्रिय है. आप बड़े आराम से करीब 10,000 रुपए में यहां घूमकर आ सकते हैं.
Photo: Getty Images
माउंट आबू (राजस्थान)- माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है, जहां हर साल भारी संख्या में टूरिस्ट विजिट करते हैं. अगर आप काम-काज से थक चुके हैं और शांति से समय बिताना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. नाक्की झील यहां की खूबसूरती में चार-चांद लगाती है.
Photo: Getty Images
औली (उत्तराखंड)- ये भारत की सबसे ज्यादा ठंडी जगहों में से एक है. सूरज की किरणों के साथ यहां की हरियाली किसी का भी मन खुश कर देगी. यहां पर आप ट्रेकिंग का आनंद उठा सकते हैं. हनीमून पर जाने वालों के लिए एक बेहद शानदार जगह मानी जाती है. हालांकि यहां खुलकर एंजॉय करने के लिए आपको थोड़ा समय और खर्च दोनों बढ़ाने होंगे.
Photo: Getty Images