भारत में दिसंबर और जनवरी दो ऐसे महीने हैं जब कई हिल स्टेशन बर्फ की सफेद चादर से पूरी तरह ढक जाते हैं. देश के कई हिस्सों में अभी भी जमकर स्नो फॉल हो रहा है. चूंकि भारत में बहुत कम समय के लिए स्नो फॉल (बर्फबारी) होता है, इसलिए देश के हर हिस्से से लोग इसका मजा लेने आते हैं. स्नो फॉल के खूबसूरत नजारे के बीच न्यू ईयर का जश्न आप जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. आइए 8 ऐसी डेस्टिनेशन के बारे में जानते हैं जहां इस वक्त आप स्नो फॉल देखने जा सकते हैं.
Photo: Getty Images
औली- औली में दिसंबर के महीने में ताजा स्नो फॉल होता है और देशभर से स्कीइंग के शौकीन यहां आते हैं. ऋषिकेश से सिर्फ 10 घंटे की दूरी पर स्थित औली में हर साल फरवरी में स्की चैंपियनशिप का आयोजन भी होता है. दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग औली की तरफ आसानी से रुख कर सकते हैं.
Photo: Getty Images
मुंसियारी- दिल्ली-एनसीआर से मुंसियारी पहुंचने में तकरीबन 15 घंटे का समय लगता है. दिसंबर के आखिर में यहां सड़कें बर्फ से ढक जाती हैं. दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले एडवेंचर लवर्स के लिए ये बेस्ट स्नो फॉल डेस्टिनेशन है. यहां दिन के समय तापमान लगभग 4 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.
Photo: Getty Images
मनाली- बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने आप मनाली भी जा सकते हैं, जहां इस वक्त देशभर से टूरिस्ट आए हुए हैं. इसके अलावा, रोहतांग पास भी स्नो फॉल देखने के लिए शानदार जगह है जो मनाली से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर है. मनाली का नजारा भी इस वक्त काफी खूबसूरत और आकर्षक हो गया है.
Photo: Getty Images
लद्दाख- लद्दाख जैसा लाजवाब स्नो फॉल शायद ही भारत में किसी दूसरी जगह पर देखने को मिले. यहां का खूबसूरत नजारा देशभर के टूरिस्ट को आकर्षित करता है. लद्दाख का तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है और रात के वक्त यह -30 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है. ऐसे में यहां रोंगटे खड़े कर देने वाली सर्दी का सामना करना पड़ेगा.
Photo: Getty Images
नॉर्थ सिक्किम- अगर कहीं दूर जाने का प्लान है तो नॉर्थ सिक्किम में स्नो फॉल देखने जा सकते हैं. यहां सोंग्मो झील, नाथुला, युमथांग और कटाओ जैसी जगहों पर तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. दिसंबर के महीने में यहां जमकर बर्फबारी होती है, इसलिए नॉर्थ सिक्किम को असल में एक 'व्हाइट वंडरलैंड' माना जाता है.
Photo: Getty Images
पहलगाम- स्नो फॉल का नजारा देखने के लिए पहलगाम भी एक शानदार जगह है. कश्मीर की वादियों में छिपे इस खूबसूरत हिलस्टेशन पर दिसंबर में जमकर स्नो फॉल होता है. जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरता पारा इस जगह की खूबसूरती को दोगुना कर देता है.
Photo: Getty Images
गुलमर्ग- कश्मीर में गुलमर्ग दूसरी ऐसी जगह है जो इस वक्त पूरी तरह से बर्फ में ढक चुकी है. गुलमर्ग में भारी स्नो फॉल से ये जगह किसी 'विंटर वंडरलैंड' में तब्दील हो जाती है. कश्मीर का यह बहुत ही सुंदर हिलस्टेशन पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहता है.
Photo: Getty Images
सोनमर्ग- सोनमर्ग का अर्थ है 'सोने का मैदान'. दिसंबर-जनवरी के महीनों में यह जगह पूरी तरह बर्फ से ढक जाती है. जम्मू-कश्मीर का यह खूबसूरत हिलस्टेशन कश्मीर घाटी के विशाल हिमालयी ग्लेशियरों के पास स्थित है और यहां से बर्फ से ढकी चोटियां का बेहतरीन नजारा दिखाई देता है.
Photo: PTI