गर्मियों की छुट्टियों में ठंडी वादियों का रुख कर रहें हैं तो उत्तराखंड में कई ऐसी जगह हैं जहां आप अपने परिवार के साथ फुरसत के पलों का भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे. आइए जानें इन जानी-अनजानी जगहों के बारे में...
फूलों की घाटी
उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है फूलों की घाटी. जो लोग प्राकृतिक सुंदरता के दीवाने हैं तो हेमकुंड साहिब के पास बसी यह वेली ऑफ फ्लॉवर वाकई किसी स्वर्ग से कम नहीं है. इसी के साथ ट्रेकिंग के लिए भी यह एक अच्छी जगह है. यहां मार्च से अप्रैल के बीच जाना अच्छा होगा.
ऋषिकेश और हरिद्वार
उत्तराखंड में ऋषिकेश और हरिद्वार टूरिस्टों के लिए फेवरिट जगहों में शुमार है. ऋषीकेश को देश की एडवेंचर कैपिटल और हरिद्वार को धार्मिक राजधानी कहा जाता है. मानसून छोड़कर यहां साल में कभी भी घूमा जा सकता है.
पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी गढ़वाल में आप कभी न भुलाया जाने वाला सनसेट देख सकते हैं. यह भी उत्तराखंड के सबसे जाने-माने टूरिस्ट प्लेसेज में से एक है. पौड़ी अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए मशहूर है.
देहरादून और मसूरी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, हिमालय की चोटियों के हसीन नजारों को अपनी पलकों में छुपाए है. दूसरी तरफ बहती गंगा नदी इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाती है. वहीं 'पहाड़ों की रानी' के नाम से मशहूर मसूरी शहर देहरादून से सिर्फ 38 किमी. दूर है. इन दोनों ही जगहों की प्राकृतिक सुंदरता हर साल घूमने वालों को बेहद आकर्षित करती हैं. यहां मानसून छोड़कर साल के किसी भी मौसम में घूमा जा सकता है.
जिम कॉर्बेट
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क 1938 में स्थापित हुआ था. यहां मौजूद बंगाल के शेर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते है. यह पार्क पक्षियों-जानवरों की करीब 600 प्रजातियों और 488 तरह की वनस्पतियों का घर है. यहां घूमने का सही समय दिसंबर से फरवरी का है.
हरसिल
उत्तराखंड में प्राकृतिक खूबसूरती की कमी नहीं है. हरसिल भी उन जगहों में से एक है. हरी-भरी पहाड़ियों से सजा और भागीरथी नदी के किनारे बसा यह छोटा सा शहर परियों के देश जैसा लगता है. यह दिल्ली से 460kms और हरिद्वार से लगभग 262kms दूर है.
चोप्ता
हिमालय के पर्वतों में बसी चोप्ता एक ऐसी बस्ती है जिसे लोग कम जानते हैं. यहां तुंगनाथ और चंद्रशिला जैसे फेमस ट्रेकिंग बेस प्वॉइंट हैं. यहां की खूबसूरती को करीब से देखने के लिए सर्दियों में दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीने में जाएं.
टिहरी
उत्तराखंड में ऐसी बहुत सी जगह हैं जिनकी सुंदरता से लोग अनजान हैं. उन्हीं में से एक है टिहरी. यह शहर नया बसाया गया है जो समुद्र तल से 1550–1950m की ऊंचाई पर है. दिल्ली से टिहरी 300kms की दूरी पर है. न्यू टिहरी गर्मियों की छुट्टी में घूमने के लिए एक वंडरफुल डेस्टिनेशन साबित होगी.
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगह मानी जाती है. यह भागीरथी नदी के किनारे बसा है. जिस तरह उत्तर प्रदेश में काशी का महत्व है, उसी तरह उत्तराखंड में उत्तरकाशी की मान्यता है. यह पवित्र स्थल एक फैमिली ट्रिप के लिए परफेक्ट जगह है.
मुनस्यारी
मुनस्यारी की पहाड़ियां हिमालय की गोद में छुपी हैं, जहां से आप बर्फ से ढकी चोटियों के कई नजारे देख सकते हैं. आपको ट्रेकिंग का पसंद है तो यहां रेंज के इंटीरियर में आपका यह शौक भी पूरा होगा. मुनस्यारी बाइकिंग क्लब्स के लिए भी पॉपुलर है. यहां जाने का बेस्ट टाइम जुलाई से नवंबर का है.
पिथौरागढ़
आपको शांत और प्रकृति की खूबसूरती समेटे हुए किसी जगह की तलाश है तो पिथौरागढ़ आपकी इस चाहत को पूरा करेगा.
लैंसडाउन
लैंसडाउन को ब्रिटिश काल में भारत के वायसराय ने खोजा था. यह शहर अपने निर्मल और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यह ऐसे लोगों के लिए एक पिकनिक स्पॉट है जो पहाड़ियों में सुकून से भरे कुछ पल बिताना चाहते हैं. लैंसडाउन घूमने का सही समय अप्रैल से जून का है.
चक्राता
चक्राता एक छोटा और सुंदर सा पहाड़ी नगर है, जहां आप पहाड़ों की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं. चक्राता को शांति पसंद लोगों के लिए उनके सपनों का नगर कहा जाता है. यहां आप साल में कभी भी घूमने जा सकते हैं.
चमोली
चमोली को 'देवताओं का घर' कहा जाता है. यह धार्मिक स्थल, मंदिर और हिंदू धार्मिक कहानियों से जुड़े होने की वजह फेमस है. यहां आपको करीब से प्रकृति की खूबसूरती देखने को मिलेगी. चमोली में आप गढ़वाली परंपरा का एक करीबी अनुभव भी ले सकते हैं. यहां भी बारिश का मौसम छोड़कर किसी भी मौसम में घूमा जा सकता है.
बिनसर
बिनसर वाइल्ड लाइफ सैंचुरी के बीचों-बीच बसा है. यहां नंदा देवी, नंदा कोट, केदारनाथ और चौखम्बा के अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे. यह जगह हिमालय से घिरी हुई है. यहां गर्मियों के महीने में और अक्टूबर से नवंबर तक घूमा जा सकता है.
औली
बद्रीनाथ धाम से सटा हुआ औली हिमालय की गोद में बसा एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां बर्फ से ढकी चोटियों के नजारे आपकी आखों को सूकून भरी ठंडक देंगे. औली घूमने के लिए सही समय अप्रैल से जून और नवंबर से फरवरी है.
अल्मोड़ा
उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है अल्मोड़ा. तपती गर्मी से राहत पाने के लिए यहां घूमना सूकून से भरा होगा. यह जगह खासतौर से मॉउन्टेन लवर्स के लिए बेस्ट है. यहां भी बारिश का मौसम छोड़कर किसी भी मौसम में घूमा जा सकता है.