scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

दिसंबर की कंपकंपाती ठंड नहीं है पसंद, तो भारत की ये जगहें हैं आपके लिए परफेक्ट

Places to visit in december
  • 1/7

दिसंबर के महीने में भारत की बहुत सी जगहों पर ठंड काफी ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं, अगर पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो इस दौरान यहां ठंड के साथ ही जमकर बर्फबारी भी होती है. दिसंबर साल आखिरी महीना होता है इस दौरान क्रिसमस और न्यू ईयर आता है. भारत में भी क्रिसमस और न्यू ईयर को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. बहुत से लोग इस दौरान वेकेशन मनाने के लिए पहाड़ी इलाकों में जाते हैं और बर्फबारी का मजा लेते हैं. 

लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिन्हें ठंड और ठंडी जगहों पर जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में हैं जिन्हें बहुत ज्यादा ठंडी जगहों पर जाना अच्छा नहीं लगता तो हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दिसंबर के महीने में ठंड नहीं होती लेकिन मौसम काफी सुहाना रहता है. 

Mumbai (pc: getty images)
  • 2/7

मुंबई- मुंबई को लेकर कहा जाता है कि यह शहर कभी सोता नहीं है. दिसंबर के महीने में यहां का मौसम  काफी सुहावना रहता है. मुंबई में घूमने के लिए कई ऐसी जगहें है जहां आप काफी एंजॉय कर सकते हैं. साथ ही मुंबई का स्ट्रीट फूड भी काफी ज्यादा फेमस है खासतौर पर यहां का वड़ा पाव.

gujrat (pc: getty images)
  • 3/7

गुजरात- दिसंबर के महीने में गुजरात का मौसम काफी अच्छा रहता है. इस दौरान यहां ना तो ज्यादा ठंड होती है और ना ही ज्यादा गर्मी. साथ ही दिसंबर में महीने में यहां फेमस रण उत्सव का भी आयोजन किया जाता है जिसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां आते हैं. 

Advertisement
hyderabad (pc: getty images)
  • 4/7

हैदराबाद- दिसंबर के महीने में हैदराबाद घूमना भी अपने आप में एक अनोखा अनुभव हो सकता है. यहां आप चार मिनार देख सकते हैं साथ ही यहां मिलने वाली हैदराबादी बिरयानी पूरी दुनिया में काफी फेमस है. 

chennai (pc: getty images)
  • 5/7

चेन्नै- दिसंबर के महीने में चेन्नै घूमना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इस दौरान चेन्नै का मौसम काफी अच्छा रहता है. ये जगह अपनी ऊंची-ऊंची इमारतों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां के मंदिरों और चर्चों में भी पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. चेन्नै में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तट मरीना बीच है, जहां पर्यटक सबसे अधिक घूमने के लिए आते हैं

jaipur (pc: getty images)
  • 6/7

जयपुर- जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है. सर्दियों में यहां का मौसम काफी सुहावना रहता है. ऐसे में इस दौरान आप यहां बहुत सी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. गर्मियों में यहां का तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है जिस कारण लोगों को आसपास की जगहें घूमने में काफी दिक्कत होती है लेकिन दिसंबर का महीना यहां घूमने के लिए परफेक्ट होता है.

goa (pc: getty images)
  • 7/7

गोवा- अगर आपको सर्दियां बिल्कुल भी पसंद नहीं है और आप बीच पर घूमना और नाइट लाइफ को एंजॉय करना चाहते हैं तो गोवा आपके लिए परफेक्ट जगह साबित हो सकती है. 

Advertisement
Advertisement