scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

सफाई में बेस्ट गैंगटॉक इन 7 चीजों के लिए भी मशहूर है...

सफाई में बेस्ट गैंगटॉक इन 7 चीजों के लिए भी मशहूर है...
  • 1/7
रुमटेक मोनेस्ट्री
गैंगटॉक में कई विश्वप्रसिद्ध मोनेस्ट्रीज हैं. कुछ तो कई सौ साल पुरानी हैं. सबसे पुरानी है रुमटेक मोनेस्ट्री, जिसका निर्माण 1700 में हुआ था और यह पूरे देश का सबसे बड़ा बौद्ध धर्म सीखने का सेंटर है.
सफाई में बेस्ट गैंगटॉक इन 7 चीजों के लिए भी मशहूर है...
  • 2/7
हिमालयन जूलॉजिकल पार्क
यह अलग तरह का जू है क्योंकि यहां कई जानवरों को जंगल का वातावरण देकर रखा जाता है. यह पार्क 230 एकड़ में फैला है. यह गैंगटॉक शहर से 6 किमी दूर है. इस पार्क में आप गाड़ी या पैदल घूम सकते हैं. कई दुर्लभ जानवरों के लिए यह प्रसिद्ध है. यहां ब्लैक बीयर, स्नो लेपर्ड, कॉमन लेपर्ड, लेपर्ड कैट, तिब्बती वोल्फ आदि देखे जा सकते हैं.
सफाई में बेस्ट गैंगटॉक इन 7 चीजों के लिए भी मशहूर है...
  • 3/7
टिसोमगो लेक
गैंगटॉक जाएं तो इस लेक को जरूर देखें. यह ऊंचे पहाड़ों से घिरी है. यहां घूमने का मजा तभी है जब याक सफारी करें. यह याक अपनी पीठ पर सवार कर लेक का पूरा चक्कर लगवाता है.
Advertisement
सफाई में बेस्ट गैंगटॉक इन 7 चीजों के लिए भी मशहूर है...
  • 4/7
पमेयंगसे मोनिस्ट्री
ये सिक्क‍िम की दूसरी सबसे पुरानी मोनिस्ट्री है.है है. इसे 1705 में लामा लहातसुन चैंपो ने डिजाइन किया था. उन्होंने ही इसकी स्थापना भी की. इसके अनूठे शिल्प से लोग इस मोनिस्ट्री को दूर-दूर से देखने आते हैं.
सफाई में बेस्ट गैंगटॉक इन 7 चीजों के लिए भी मशहूर है...
  • 5/7
नाथुला पास
यह 14,140 फीट की ऊंचाई पर है. यह भारत-चीन सीमा के पास है. यहां घूमने के लिए परमिट की आवश्यकता होती है. यहां से आप चीन को देख सकते हैं.
सफाई में बेस्ट गैंगटॉक इन 7 चीजों के लिए भी मशहूर है...
  • 6/7
एमजी मार्ग
गैंगटॉक के मध्य में स्‍थि‍त है एमजी मार्ग. यहां आप कई तरह के व्यंजनों का स्वाद उठा सकते हैं. यहां का खाना और खिड़की से पहाड़ों का व्यू देखकर मजा आ जाता है. यहां टेस्ट ऑफ तिब्ब्त, चॉपस्टिक्स, रोल हाउस आदि जा सकते हैं.
सफाई में बेस्ट गैंगटॉक इन 7 चीजों के लिए भी मशहूर है...
  • 7/7
यमथंग वैली
यह काफी खूबसूरत स्थान है. चारों ओर से हिमालय से घिरी है. इसे वैली ऑफ फ्लावर्स भी कहा जाता है. हालांकि गैंगटॉक से यह जगह 150 किमी दूर है लेकिन इसे देखे बिना गैंगटॉक का टूर भी पूरा नहीं होगा...
Advertisement
Advertisement