कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के चौथे चरण में लोगों को घर से बाहर निकलने की छूट मिल गई है. ऐसे में सड़कों और बाजारों में लोगों की अचानक भीड़ बढ़ गई है. कोरोना वायरस के मामलों में यदि कमी आती है तो शायद सरकार पर्यटन स्थलों से भी पाबंदियां हटा दे, क्योंकि एक्सपर्ट्स भी यह मानते हैं कि लोगों को ज्यादा समय के लिए घर में कैद रखने से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ेगा. ऐसा करने से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. लेकिन घर से बाहर निकलने से पहले आपको कुछ बातें हमेशा ध्यान रखनी होंगी.
Photo: Reuters
2/7
सोशल डिस्टेंस: बाहर घूमने निकलने से पहले सोशल डिस्टेंस के तहत निश्चित दूरी बनाए रखें. WHO की गाइडलाइंस के मुताबिक लोगों से तकरीबन 2 मीटर का फासला बनाए रखना जरूरी है.
3/7
मास्क-ग्लव्स: बाहर निकलते वक्त मुंह को फेस मास्क और हाथों को ग्लव्स से कवर करके रखना बहुत जरूरी है. ऐसा करने से आप संक्रमित व्यक्ति के ड्रॉपलेट्स के संपर्क में नहीं आएंगे.
Advertisement
4/7
आरोग्य सेतु ऐप: बाहर निकलने से पहले आरोग्य सेतु ऐप को फोन में एक्टिव रखें. इसके जरिए आपको अपने आस-पास कोरोना मरीजों का अपडेट मिलता रहेगा. कोरोना मरीज के नजदीक आते ही ऐप पर आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
Photo: Reuters
5/7
पेपर सोप: कई एक्सपर्ट्स कोरोना वायरस से लड़ने में साबुन को सैनिटाइजर से ज्यादा बेहतर मानते हैं. बाहर निकलते वक्त आपको हमेशा पेपर सोप अपनी पॉकेट में रखना चाहिए. जरूरत पड़ने पर इससे हाथ धोकर आप संक्रमित होने से बच सकते हैं. ये आपकी जेब या पर्स में आसानी से समा जाएगा.
6/7
आंखों पर चश्मा पहनें: कोरोना वायरस आपकी नाक, मुंह और आंखों के जरिए रेस्पिरेटरी सिस्टम में दाखिल होता है. ऐसे में नाक और मुंह तो मास्क से कवर हो जाते हैं, लेकिन आंखें नहीं ढक पाती हैं. ऐसे में बाहर निकलते वक्त चश्मा जरूर पहनें.
Photo: Reuters
7/7
ग्रुप न बनाएं: बाहर निकलते वक्त अब कुछ चीजों के साथ समझौता करना जरूरी हो गया है. लॉकडाउन के बाद यदि आप दोस्तों संग बाहर निकल रहे हैं तो ग्रुप बनाने से बचें. कोशिश करें कि आपके साथ एक या दो लोगों से ज्यादा न हों. दो लोगों के साथ रहने पर भी सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें.