वेटिकन म्यूजियम (वेटिकन सिटी, यूरोप)
वेटिकन म्यूजियम की वेबसाइट अपने यहां यूजर्स को वर्चुअल टूर करने की सुविधा दे रही है. वीआर तकनीक के जरिए आप बिना भीड़ का हिस्सा बने यहां के लाजवाब 'कैथोलिक चर्च' और 'राफेल्स रूम' जैसी शानदार जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं.