scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

कोरोना के डर से घूमने पर पाबंदी, घर बैठे करें वर्चुअल दुनिया की सैर

कोरोना के डर से घूमने पर पाबंदी, घर बैठे करें वर्चुअल दुनिया की सैर
  • 1/10
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते पूरी दुनिया में लोगों के घूमने-फिरने पर पाबंदी लगाई जा रही है. दोस्तों के साथ नई जगहों को एक्सप्लोर करने वालों को और न जाने कितने दिन यूं ही घर में कैद रहना पड़ेगा. इसे देखते हुए वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के जरिए दुनियाभर में लोगों को खास जगहों की सैर कराई जा रही है.
कोरोना के डर से घूमने पर पाबंदी, घर बैठे करें वर्चुअल दुनिया की सैर
  • 2/10
कई देशों में वीआर तकनीक के जरिए न सिर्फ लोगों में घूमने-फिरने के शौक को जिंदा रखा जा रहा है, बल्कि इस बुरे दौर में गिरती अर्थव्यवस्था को सावधानी से उठाने का भी यह लाजवाब कदम है.
कोरोना के डर से घूमने पर पाबंदी, घर बैठे करें वर्चुअल दुनिया की सैर
  • 3/10
इससे पर्यटन स्थलों पर न तो लोगों की भीड़ इकट्ठा होने का खतरा होगा और न ही आमदनी के स्रोत पूरी तरह बंद होंगे. साथ ही लॉकडाउन में लोगों को बोरियत से निकालने का भी यह बेहतरीन तरीका है.
Advertisement
कोरोना के डर से घूमने पर पाबंदी, घर बैठे करें वर्चुअल दुनिया की सैर
  • 4/10
बोविन्गटन टैंक म्यूजियम (यूके)
ब्रिटेन में सेना का यह ऐतिहासिक मिलिट्री म्यूजियम कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से बंद पड़ा है. हालांकि अब गूगल स्ट्रीट के माध्यम से विजिटर इस जगह को एक्सप्लोर कर पा रहे हैं.
कोरोना के डर से घूमने पर पाबंदी, घर बैठे करें वर्चुअल दुनिया की सैर
  • 5/10
यहां रखे मिलिट्री टैंक्स 360 डिग्री फोटोग्राफ्स में बिल्कुल असल नजारे जैसा अनुभव देते हैं. गूगल स्ट्रीट के माध्यम से आप इस म्यूजियम का कोना-कोना देख सकते हैं. फ्री ऑनलाइन टूल के जरिए पूरी दुनिया में लोगों को मुफ्त में इसे देखने की सुविधा दी जा रही है.
कोरोना के डर से घूमने पर पाबंदी, घर बैठे करें वर्चुअल दुनिया की सैर
  • 6/10
वेटिकन म्यूजियम (वेटिकन सिटी, यूरोप)
वेटिकन म्यूजियम की वेबसाइट अपने यहां यूजर्स  को वर्चुअल टूर करने की सुविधा दे रही है. वीआर तकनीक के जरिए आप बिना भीड़ का हिस्सा बने यहां के लाजवाब 'कैथोलिक चर्च' और 'राफेल्स रूम' जैसी शानदार जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं.
कोरोना के डर से घूमने पर पाबंदी, घर बैठे करें वर्चुअल दुनिया की सैर
  • 7/10
वेटिकन म्यूजियम की वेबसाइट पर फिलहाल 6 जगहों को ही देखने की सुविधा है. ये सभी जगह आप हाई रेजॉल्यूशन वाली 360 डिग्री फोटोग्राफ्स के साथ देख पाएंगे.
कोरोना के डर से घूमने पर पाबंदी, घर बैठे करें वर्चुअल दुनिया की सैर
  • 8/10
वैली ऑफ द किंग (मिस्र)
कोरोना वायरस का असर मिस्र की उन शानदार जगहों पर भी पड़ा है, जहां पूरे साल पर्यटकों का तांता लगा रहता था. टूरिस्ट की असुविधा को देखते हुए मिस्र के पर्यटन प्राचीन वस्तुओं के मंत्रालय ने ऑनलाइन वर्चुअल टूर की सुविधा शुरू कर दी है.
कोरोना के डर से घूमने पर पाबंदी, घर बैठे करें वर्चुअल दुनिया की सैर
  • 9/10
वैली ऑफ द किंग में रामसे (VI) के मकबरे से लेकर रेड मॉनेस्ट्री और सुल्तान बर्क की मस्जिद जैसी कई प्राचीन जगहों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखने की सुविधा शुरू कर दी गई है.
Advertisement
कोरोना के डर से घूमने पर पाबंदी, घर बैठे करें वर्चुअल दुनिया की सैर
  • 10/10
टॉवर ऑफ डेविड म्यूजियम (इजरायल)
इजरायल में 'टॉवर ऑफ डेविड म्यूजियम' लोकल टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है. छुट्टियों के दिनों लोग यहां आना काफी पसंद करते हैं. हालांकि कोरोना वायरस के डर से यह म्यूजियम भी अब बंद हो गया है. म्यूजियम के अधिकारी फिलहाल लोगों को 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी डॉक्यूमेंट्री के जरिए इसका लुत्फ उठाने की सुविधा दे रहे हैं.
Advertisement
Advertisement