अक्सर ऊंचाई से नीचे झांकने पर कुछ लोगों को चक्कर आने लगता है. अंग्रेजी में इसे हाइट फोबिया कहते हैं जिसमें ऊंचाई से नीचे देखने पर इंसान को डर लगता है. पर क्या आप जानते हैं दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां इंसान जमीन से करीब 300 फीट ऊंचाई पर बिस्तर लगाकर सो रहे हैं.
Photo: Reuters
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां जमीन और आसमान के बीच झूलते बिस्तर पर आराम फरमाती नजर आ रही है. यह बिस्तर जमीन से करीब 300 फीट ऊंचाई पर बना हुआ है.
People will sleep anywhere! pic.twitter.com/1giwckigKP
— The Sun (@TheSun) August 9, 2021
दरअसल यह नजारा चीन के 'वॉन्शेंग ओर्डोविशियन थीम पार्क' का है जो दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. बिस्तर को जमीन से करीब 300 फीट ऊंचाई पर मोटे तारों से बांधा गया है ताकि इस पर सोने वालों की जान को खतरा न हो.
यह वीडियो अक्टूबर 2020 में थीम पार्क के एक कर्मचारी झान्ग झोंग ने बनाया था. वीडियो में आसमान में लटके बिस्तर पर दो लड़कियां बड़े आराम से लेटी नजर आ रही हैं. इतनी ऊंचाई से नीचे झांकने पर किसी भी इंसान का दिल दहल जाएगा.
बता दें कि 300 फीट की ऊंचाई पर हवा भी काफी तेज होती है. ऐसे में हवा लगने पर जब यह बिस्तर हिलता है तो इस पर सोने वालों की सांसे थमना लाजिमी हैं.
Photo: AP
यह थीम पार्क चीन के किजिआंग जिले में स्थित हैं जहां एडवेंचर्स के लिए और भी कई चीजें मौजूद हैं. यहां एडवेंचर के लिए 'हैंगिंग बेड' के अलावा ग्लास ब्रिज, गैप ब्रिज और क्लिफ स्विंग जैसी चीजें भी मौजूद हैं.
Photo: Asia Wire
हैंगिंग बेड की तरह ग्लास ब्रिज और गैप ब्रिज पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दोनों ही ब्रिज को मोटे तारों से बांधा गया है और इन पर चलने वालों को भी सेफ्टी बेल्ट लगाने के बाद ही इनसे गुजरने दिया जाता है.
Photo: AP
हालांकि जब आपका सामना इन ब्रिज से होगा तो आपने भले ही कितनी ही सेफ्टी बेल्ट क्यों न बांध रखी हों, नीचे देखते ही आपके पैर कांपने लगेंगे. बीच में फंसने के बाद आपको अपनी दिलेरी पर एक बार पछतावा तो जरूर होगा.
Photo: AP
इस थीम पार्क में पूरे साल पर्यटकों का तांता लगा रहता है और लोग दोस्तों व परिवार के संग वीकेंड पर इस एडवेंचरस जगह का लुत्फ उठाने आते रहते हैं.
Photo: Asia Wire