हनीमून पर जाने वाले भारतीयों के लिए मालदीव्स हमेशा से उनकी फेवरेट फॉरेन डेस्टिनेशन रहा है. मालदीव्स जाने के लिए पहले लोगों को मुंबई, दिल्ली और तमाम शहरों से फ्लाइट लेनी पड़ती थी. लेकिन अब इसका सफर और भी ज्यादा रोमांचक होने जा रहा है. जल्द ही आप हवाई सफर से इतर समुद्री रास्ते से भी मालदीव्स जा सकेंगे.
Photo: Getty Images
भारत से मालदीव्स तक जल्दी ही एक फेरी राइड शुरू होने जा रही है, जिसके शानदार सफर का लुत्फ जल्दी ही भारतीय उठा सकेंगे. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव्स के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने इसे लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
Photo: Getty Images
कोच्चि से माले का सफर- भारत से मालदीव की फेरी राइड पर करीब नौ साल पहले बातचीत शुरू हुई थी, लेकिन अब दोनों देशों को जोड़ने का यह विचार अब जल्द ही साकार होता दिख रहा है.
Photo: Getty Images
क्या आप जानते हैं कि समुद्र के रास्ते कोच्चि और मालदीव की राजधानी माले के बीच की दूरी लगभग 700 किमी है. इस दूरी को पूरा करने में नौका को करीब 24 घंटे का समय लगेगा, लेकिन इसका हर एक लम्हा आपके लिए बेहद यादगार साबित होगा.
Photo: Getty Images
भारत के पश्चिमी भाग से पूर्वी भाग में जाने के लिए ट्रेन से आपको जितना समय लगता है, इस फेरी राइड के जरिए आप उससे भी कम समय में कोच्चि से माले पहुंचेंगे. कोच्चि से कुल्हुधुफुशी एटोल (प्रस्तावित फैरी राइड का एक पड़ाव) तक की दूरी करीब 500 किमी है, जो काफी सुंदर भी है.
Photo: Getty Images
कुल्हुधुफुशी एटोल से माले की दूरी करीब 200 किलोमीटर है. इस 200 किलोमीटर की दूरी के कम होने से मालदीव आईलैंड में इंटरनल कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. दोनों देशों की सरकारों ने अधिकारियों को इस पर तेजी से काम करने के आदेश दिए हैं.
Photo: Getty Images
हालांकि इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है कि ये फेरी राइड कब शुरू होने जा रही है. इस फेरी राइड की टिकट कॉस्ट को लेकर भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. लोग बेसब्री से इस फेरी राइड के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. हनीमून पर जाने वालों के लिए लिए तो ये सफर काफी यादगार हो सकता है.
Photo: Getty Images
भारत के तमाम शहरों से मालदीव्स की हवाई यात्रा का खर्चा करीब 9,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक आता है. फ्लाइट टिकट की कीमत हवाई यात्रा में लगने वाले समय पर निर्भर करती है. हालांकि आप कुछ महीनों पहले इसकी टिकट बुक करें तो ये सस्ती हो सकती है.
Photo: Getty Images
कब जाएं मालदीव्स- मालदीव्स घूमने का बेस्ट टाइम नवंबर से अप्रैल के बीच होता है. यहां के गर्म तापमान में आईलैंड की सैर आपके मन को बड़ा सुकून देगी. जनवरी से अप्रैल के बीच यहां तापमान थोड़ी कम रहता है और हल्की बारिश से मौसम और खुशनुमा हो जाता है.
Photo: Getty Images