Joshimath Land Sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ में काफी सारे घरों और होटलों में दरारें आ गई हैं. दरार आने का कारण जमीन धंसना बताया जा रहा है. जिन होटल्स, घरों और बिल्डिगों में दरारें आई हैं, सरकार ने उन्हें गिराने का फैसला किया है. शुरुआत में आज दो होटल गिराए जा रहे हैं जिसमें जोशीमठ के 'होटल मलारी इन' (Hotel Malari Inn) और होटल माउंट व्यू (Hotel Mount View) भी शामिल हैं.
(Image credit: tripadvisor)
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के वरिष्ठ अधिकारी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक, सबसे पहले होटल मलारी इन (Hotel Malari Inn) को गिराया जाएगा. होटल मलारी इन के मालिक ठाकुर सिंह राणा के मुताबिक, नगर पालिका की इजाजत लेकर होटल बनाया गया था और 2011 से लेकर अभी तक किसी ने नहीं बताया था कि यह होटल भूमि आपदा क्षेत्र में है. लेकिन कुछ समय पहले अचानक इसे गिराने का फैसला लिया गया.
इन दोनों होटलों को खाली करा दिया गया है. सरकार के मुताबिक, दरार पड़ने के कारण होटल लगातार पीछे की ओर झुकते जा रहे हैं इसलिए जनहानी और कोई भी नुकसान से बचने के लिए होटलों को गिराने का फैसला लिया गया है. प्रशासन की ओर से वहां लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि लोग होटलों से दूर रहे और सावधान रहें.
(Image credit: Makemytrip)
ठाकुर सिंह राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा "होटल 2011 में बनाया गया था. हमें न तो सूचना दी गई और न ही हमें कोई नोटिस दिया गया कि हमारे होटल को गिराया जा रहा है. मैं जनहित में अपने होटल को गिराए जाने के सरकार के फैसले के साथ हूं. लेकिन मैं केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से कहना चाहता हूं कि उन्हें कम से कम हमें सूचित करना चाहिए था. मैं बस इतना चाहता हूं कि सरकार हमें आर्थिक रूप से समर्थन दे ताकि हम जोशीमठ छोड़ सकें."
(Image credit: Makemytrip)
जोशीमठ कई हिमालय माउंटेन क्लाइंबिंग, ट्रेकिंग ट्रेल्स और बद्रीनाथ जैसे तीर्थ केंद्रों का प्रवेश द्वार है इसलिए लोग आकर जोशीमठ में ही ठहरना पसंद करते हैं. ऐसे में बद्रीनाथ के रास्ते में होटल मलारी इन (Hotel Malari Inn) में काफी सारे टूरिस्ट आकर रुकते थे. यह होटल जोशीमठ बस स्टैंड से मात्र 1 किलोमीटर दूर है.
(Image credit: Makemytrip)
इस होटल में फ्रंट डेस्क, पार्किंग, पावर बैकअप, वॉशिंग और डॉक्टर ऑन कॉल सेवा जैसी आधुनिक सुविधाओं थीं. यहां दी जाने वाली रूम सर्विस में मेहमानों की सभी जरूरतों का ख्याल रखा जाता था. सुंदर सजावट और प्रीमियम साज-सामान होटल के सभी कमरों का मुख्य आकर्षण था. रूम टीवी, लॉकर, इंटरकॉम जैसी सुविधाओं से लेस हैं. सभी कमरों में गर्म और ठंडे पानी की सुविधा थी. लेकिन अब ये होटल जमींदोज हो जाएगा. इस होटल मे रूम का किराया 2 से 5 हजार के बीच था.
(Image credit: Makemytrip)
वहीं दूसरा जो होटल गिराया जाएगा उसका नाम है होटल माउंट व्यू (Hotel Mount View). यह होटल बद्रीनाथ मेन रोड कोतवाली के पास, अपर बाजार, जोशीमठ में है. यह होटल टूरिस्ट्स के लिए बेस्ट प्लेस हुआ करता था.
(Image credit: tripadvisor)
इस होटल में भी फ्री पार्किंग, हॉट बॉथ, रेस्टोरेंट, एयरपोर्ट ट्रांसपोर्टेशन, बिजनेस सेंटर, सन टेरेस, रूम सर्विस, सिटी व्यू जैसी कई सुविधाएं थीं.
(Image credit: tripadvisor)
जानकारी के मुताबिक, होटल माउंट व्यू का जोशीमठ में 1990 में उद्घाटन हुआ था. इसके बाद से यह टूरिस्ट की पसंद बना हुआ है.
(Image credit: tripadvisor)
जानकारी के मुताबिक, होटल माउंट व्यू में समय और भीड़-भाड़ के अनुसार किराया बदलता रहता था. आम दिनों में 3 से लेकर 6 हजार रुपये के बीच अच्छा रूप बुक होता था.
(Image credit: tripadvisor)