ताजमहल सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि हमारे देश के उन चुनिंदा धरोहरों में से एक है, जिसकी ख्याति दुनियाभर में मशहूर है.
ताजमहल आगरा की पहचान है. यह यमुना नदी के किनारे बसा है.
आगरा उत्तर प्रदेश का एक ज़िला शहर व तहसील है. समुद्र-तल से इसकी औसत ऊंचाई क़रीब 171 मीटर है.
आगरा शहर को सिकंदर लोदी ने सन् 1506 ई. में बसाया था. आगरा मुगल साम्राजय की पसंदीदा जगह थी. आगरा 1526 से 1658 तक मुग़ल साम्राज्य की राजधानी रहा.
आगरे का ताजमहल, शाहजहाँ की प्रिय बेगम़ मुमताज महल का मकबरा, विश्व की सबसे प्रसिद्ध इमारतों मे से एक है.
ताजमहल विश्व के 7 नए अजूबों में से एक है. साथ ही आगरा की तीन विश्व सांस्क्रतिक धरोहरों मे से एक है.
ताजमहल का निर्माण 1653 में पूरा हुआ था. मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में इसे बनवाया था.
ताजमहल को सफेद संगमरमर में तराशा गया है.
इसके निर्माण में बाईस वर्ष लगे (1630-1652). इसे बनाने में बीस हजार कारीगरों ने अथक मेहनत की.
ताजमहल यह मुगल शैली के चारबाग के साथ स्थित है.
फारसी वास्तुकार उस्ताद ईसा खां के दिशा-निर्देश में इसे यमुना नदी के किनारे पर बनवाया गया.
आगरा के अन्य पर्यटन स्थल हैं, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी, एतमाउद्दौला का मकबरा, जामा मस्जिद, चीनी का रोजा, रामबाग, सोआमी बाग, सिकंदरा (अकबर का मकबरा).