आईलैंड पर घूमने की बात हो तो भारतीयों को जेहन में सबसे पहले अंडमान निकोबार ही आता है. जबकि भारत ऐसे कई छिपे हुए आईलैंड का गढ़ है, जिन्हें आज से पहले बहुत कम ही एक्सप्लोर किया गया है. यानी इन आईलैंड की जानकारी ज्यादा लोगों को नहीं है. आइए आज आपको ऐसे 10 छिपे हुए आईलैंड के बारे में बताते हैं.
Photo: Getty Images
बारैन आईलैंड, अंडमान- अंडमान अपने खूबसूरत आईलैंड के लिए दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन इसके बारैन आईलैंड के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ये खूबसूरत आईलैंड अभी तक दुनिया की नजर से छिपा हुआ है.
Photo: Getty Images
साओ जैसिंटो, गोवा- गोवा अपने खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन के लिए दुनियाभर में मशहूर है. लेकिन क्या आप जानते हैं, गोवा में कई छिपे हुए आईलैंड भी हैं. साउथ गोवा के अंदर साओ जैसिंटा नाम का एक आईलैंड है जो करीब 22 किलोमीटर तक फैला हुआ है. इस आईलैंड को अब तक बहुत ही कम लोगों ने एक्सप्लोर किया है.
Photo: Getty Images
दीवर आईलैंड, गोवा- साउथ गोवा की मंडोवी नदी पर बना दीवर आईलैंड अभी तक लोगों की नजरों से ओझल है. यहां का शांत वातावरण, प्रकृति और खूबसूरत बीच आईलैंड की खूबसूरती को दर्शाते हैं.
Photo: Getty Images
काव्वायी, केरल- केरल के काव्वायी में भी एक बेहद खूबसूरत आईलैंड छिपा हुआ है. इब्न बतूता और मार्को डे पोलो जैसे इतिहासकारों ने अपनी ट्रैवल बुक में इस आईलैंड का जिक्र किया है.
Photo: Getty Images
माजुली आईलैंड, असम- असम के माजुली में दुनिया का सबसे बड़ा रिवर आईलैंड है. मॉनसून के वक्त ये पूरा आईलैंड पानी में डूबा रहता है. इसकी खूबसूरती के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे.
Photo: Getty Images
उमानंदा आईलैंड, असम- असम का उमानंदा आईलैंड भी अपने अंदर कई खूबसूरत जगहों को छिपाए बैठा है. कई टूरिस्ट तो यहां केवल मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं.
Photo: Getty Images
सैंट मैरी आईलैंड, कर्नाटक- कर्नाटक का सैंट मैरी आईलैंड चार खूबसूरत द्वीपों का एक समूह है. ऑफबीट डेस्टिनेशन की तलाश में घूमने वालों के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है.
Photo: Getty Images
दिऊ, गुजरात- गुजरात के दिऊ स्थित आईलैंड के बारे में भी बहुत कम लोग जानते हैं. ये खूबसूरत आईलैंड पुर्तगाली और गुजराती संस्कृति के मिश्रण से आपका दिल जीत लेगा.
Photo: Getty Images
होप आईलैंड, आंध्र प्रदेश- काकीनंदा फोर्ट से नौका की सवारी कर आंध्र प्रदेश के होप आईलैंड तक पहुंचा जा सकता है. इस आईलैंड की खूबसूरती आपको कभी निराश नहीं करेगी.
Photo: Getty Images