भारत के पश्चिमी तट पर स्थित मुंबई (पूर्व नाम बंबई), महाराष्ट्र की राजधानी है. इसका गठन लावा निर्मित सात छोटे-छोटे द्वीपों द्वारा हुआ है एवं यह पुल द्वारा प्रमुख भू-खंड के साथ जुड़ा हुआ है.
यूरोप, अमेरिका, अफ़्रीका आदि पश्चिमी देशों से जलमार्ग या वायुमार्ग से आनेवाले जहाज यात्री एवं पर्यटक सर्वप्रथम मुंबई ही आते हैं, इसलिए मुंबई को भारत का प्रवेशद्वार कहा जाता है.
गेटवे ऑफ़ इंडिया मुंबई में एक समुद्र तट पर स्थित है. गेटवे ऑफ़ इंडिया मुंबई का बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है.
मुंबई में कई पर्यटन स्थल है जिनमें से एक माउंट मेरी चर्च है. माउंट मेरी चर्च बांद्रा में स्थित है. माउंट मैरी चर्च 1640 में बनाया गया था और फ़िर इसे गिरा दिया गया और 1761 में इसे दुबारा बनाया गया था. माउंट मैरी चर्च में सितम्बर माह के दौरान सप्ताह भर तक मेला लगता है, जिसमें हर धर्म के लोग इस मेले में शामिल होते हैं.
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मराठी: छत्रपती शिवाजी टरमीनस), पूर्व में जिसे विक्टोरिया टर्मिनस कहा जाता था, एवं अपने लघु नाम वी.टी., या सी.एस.टी. से अधिक प्रचलित है. यह भारत की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई का एक ऐतिहासिक रेलवे-स्टेशन है, जो मध्य रेलवे, भारत का मुख्यालय भी है.
ताजमहल होटल के मुंबई शहर के अपोलो बंडर में स्थित है. इस होटल में 565 कमरे हैं. ताज होटल का निर्माण जमशेदजी टाटा ने 1903 में कराया था.
समृद्धि की नगरी मुंबई के प्रभा देवी इलाके का सिद्धिविनायक मंदिर उन गणेश मंदिरों में से एक है, जहां सिर्फ हिंदू ही नहीं, बल्कि हर धर्म के लोग दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं.
इस मंदिर की न तो महाराष्ट्र के 'अष्टविनायकों’ में गिनती होती है और न ही 'सिद्ध टेक’ से इसका कोई संबंध है, फिर भी यहां गणपति पूजा का खास महत्व है.