बारिश की फुहारों का मजा अगर किसी हिल स्टेशन पर लिया जाए, तो ये अनुभव जिंदगी में कभी भुलाए नहीं भूलता. कुछ ऐसा ही एहसास दिलाने वाली जगह है अंबोली.
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले की सहयाद्री पहाड़ियों की दक्षिणी श्रृंखला में स्थित ये गुमनाम सा हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है.
यहां कई ऐसे जगह हैं जहां से हरे-भरे पर्वत और उपजाऊ धरती के मनोरम दृश्य का भरपूर आनंद लिया जा सकता है. अंबोली फैमिली छुट्टियों के लिए परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन है.
रत्नागिरी के भंडारफुले में प्राकृतिक खूबसूरती देखते ही बनती है.
यहां विदेशी पर्यटक तो आते ही हैं. इसके अलावा फिल्मों की भी शूटिंग होती रहती है.
मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर यह समुद्री तट छोटे से मछुआरों का गांव है. इस समुद्री तट की लंबाई करीब 6 किलोमीटर है.
सघन हरियाली के बीच आर्थर झील को देखने के लिए भी भारी संख्या में पर्यटक आते हैं.
चिंचोटी वाटरफॉल मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर कमन गांव के समीप है. यह ट्रेकिंग के दीवानों का खास पसंदीदा स्थल है.
रतनगढ़ किला अमृतवाहिनी नदी का उत्पत्ति स्थान है. इसी नदी पर बना है आर्थर बांध.
महाराष्ट्र को मिला है प्रकृति का वरदान क्योंकि यहां सुंदरता से भरपूर जगहों की कोई कमी नहीं है.