scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

पैराग्लाइडिंग के 5 डेस्टिनेशन, 'वायरल-मैन' की तरह न उड़ जाएं होश!

पैराग्लाइडिंग के 5 डेस्टिनेशन, 'वायरल-मैन' की तरह न उड़ जाएं होश!
  • 1/6
पैराग्लाइडिंग के दौरान बुरी तरह कांपते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पैराग्लाइडिंग एक ऐसा एडवेंचर है जिसके जरिए आप आसमान से जमीन की खूबसूरती का नजारा देख सकते हैं. हालांकि पैराग्लाइडिंग स्पॉट पर पहुंचते ही कई बार लोगों का जोश ठंडा पड़ जाता है. अगर पैराग्लाइडिंग के जरिए आप आकाश की ऊंचाइयों को चूमना चाहते हैं तो देश में कई जगह इसकी सुविधा है.
पैराग्लाइडिंग के 5 डेस्टिनेशन, 'वायरल-मैन' की तरह न उड़ जाएं होश!
  • 2/6
सिक्किम
सिक्किम अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी मशहूर है. सिक्किम में भी कई पैराग्लाइडिंग स्पॉट्स हैं. टेक ऑफ से लेकर लैंडिग के लिए यहां शानदार जगह है. इसके अलावा यहां पैराग्लाइडिंग के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है.
पैराग्लाइडिंग के 5 डेस्टिनेशन, 'वायरल-मैन' की तरह न उड़ जाएं होश!
  • 3/6
कुंजापुरी, उत्तराखंड
उत्तराखंड के कुंजापुरा को एक अच्छा टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है. यहां भी आप पैराग्लाइडिंग का अनुभव ले सकते हैं. आसमान की ऊंचाइयों से आप शिवालिक और गंगोत्री के पहाड़ों को आप पैराग्लाइडिंग के जरिए देख सकेंगे.
Advertisement
पैराग्लाइडिंग के 5 डेस्टिनेशन, 'वायरल-मैन' की तरह न उड़ जाएं होश!
  • 4/6
बीर बिलिंग, हिमाचल प्रदेश
देश का सबसे शानदार पैराग्लाइडिंग स्पॉट हिमाचल प्रदेश के बीर बिलिंग में है. हर साल यहां काफी संख्या में पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने आते हैं. पैराग्लाइडिंग के दौरान आप यहां जन्नत जैसा महसूस करेंगे.
पैराग्लाइडिंग के 5 डेस्टिनेशन, 'वायरल-मैन' की तरह न उड़ जाएं होश!
  • 5/6
नंदी हिल्स, बैंगलोर
बैंगलोर के इस शहर में भी पैराग्लाइडिंग की सुविधा है. यहां कई शानदार पहाड़ी डेस्टिनेशन मौजूद हैं जहां आप पैराग्लाइडिंग जैसे रोमांचक खेलों का आनंद ले सकते हैं.
पैराग्लाइडिंग के 5 डेस्टिनेशन, 'वायरल-मैन' की तरह न उड़ जाएं होश!
  • 6/6
पावना, महाराष्ट्र
आप चाहें तो महाराष्ट्र के पुणे से करीब 65 किलोमीटर दूर दूर पावना में पैराग्लाइडिंग का आनंद ले सकते हैं. पहाड़ों से अपने पंख लगाकर जब आप पावना लेक के ऊपर उड़ान भरते हैं, तो नजारा ही कुछ और होता है.
Advertisement
Advertisement