scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा

दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 1/18
उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक पिछले 48 घंटों में भारी बर्फबारी देखने को मिली है. उत्तराखंड का औली तो पूरी तरह बर्फ के चादर में ढक गया. पहाड़ों में बर्फबारी के अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम ने करवट ली. गिरते तापमान के बीच कई इलाकों में पूरे दिन बारिश हुई और ओले पड़े. आइए देखते हैं औली और हिमाचल देश के अन्य हिस्सों में बर्फबारी ने किस कदर मौसम बदल डाला.

फोटो- शैलेश निगम

दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 2/18
नरकंडा-
हिमाचल प्रदेश के नरकंडा में मानो सबकुछ जम गया है. सिर्फ 24 घंटे में ही मौसम इतनी तेजी से बदला कि सूबे की सूरत ही बदल गई. चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. पेड़ पौधे बर्फ में जमे हुए हैं, मकानों पर मोटी परत चढ़ी हुई है और सड़कें बर्फ की नदी बन चुकी हैं.

photo credit- ANI
दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 3/18
मनाली-
मनाली में गुरुवार को मौसम की पहली बर्फबारी ही इतनी जोरदार हुई कि लोगों को हिमयुग का एहसास करा दिया. सैलानियों की तो मौज है लेकिन स्थानीय लोगों के आफत के दिन शुरु हो गए. कुल्लू को लाहौल स्पीति से जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे पर 3 से 4 फुट बर्फ जम गई है. बाकी रास्ते भी ठप पड़ गए हैं.

photo credit- ANI
Advertisement
दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 4/18
हिमाचल-
हिमाचल के सिरमौर का ये नजारा जितना दिलकश है, हकीकत में उतनी ही मुसीबतों का सबब. पेड़ पौधे बर्फ की जकड़ में अकड़ गए हैं. सिरमौर के चूड़धार में 24 घंटे में ही तीन फुट से ज्यादा बर्फबारी हो गई. ऐसे हालात में स्थानीय लोगों के लिए पीने का पानी जुटाना भी चुनौती है, क्योंकि पानी जहां भी है जम चुका है.

photo credit- ANI
दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 5/18
केदारनाथ-
केदारनाथ में बर्फबारी नवंबर में ही शुरू हो गई थी लेकिन गुरुवार को शुरु हुआ बर्फबारी का दूसरा दौर और भी भीषण है. पुनर्निर्माण के सारे काम ठप पड़ गए हैं. तापमान माइनस 7 डिग्री तक चला गया है. करीब करीब पूरे उत्तराखंड में 48 घंटों तक तेज बर्फबारी का अलर्ट है.

photo credit- twitter handle
दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 6/18
उत्तराखंड
उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली में गुरुवार को हुई बर्फबारी सैलानियों के लिए सौगात लेकर आई. दो से तीन फुट की बर्फ में स्कीईंग का मजा लेने के लिए सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. आसमान से लगातार बरस रही बर्फ के चलते तापमान शून्य से नीचे 3 डिग्री तक जा पहुंचा है. चमोली जिले में बर्फबारी के चलते आज सारे स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं.

photo credit- ANI
दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 7/18
चकराता-
चकराता में भी गुरुवार को मौसम की पहली बरफबारी हुई लेकिन पहले दिन ही बर्फ ने कहर ढा दिया. बर्फ की चुभनभरी ठंड लोगों को बेहाल कर रही है.

photo credit- ANI
दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 8/18
उत्तरकाशी-
उत्तरकाशी में गंगोत्री यमुनोत्री धाम पर पूरी तरह बर्फ का कब्जा हो चुका है. हलांकि यात्रा बंद हो चुकी है लेकिन बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए यहां पर लोगों की आवाजाही जारी है. यहां एक दिन में ही 5 से इंच बर्फ गिर चुकी है.

photo credit- ANI
दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 9/18
दिल्ली-एनसीआर-
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ यहां ओले भी पड़े. बारिश के बाद मौमस का तापमान काफी निचले स्तर पर है जिससे ठंड बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के साथ औले और कड़कती बिजली लोगों को देर रात तक सिहराती रही.
Advertisement
दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 10/18
आज यानी शुक्रवार को भी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने पहले ही दो दिन की बारिश का अलर्ट जारी किया था. खराब मौसम की वजह से कई फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है तो वहीं उड़ानों के समय के बदलाव किया गया. दिल्ली की तरह मध्य प्रदेश का भी हाल रहा है. मध्य प्रदेश के भी कई इलाकों में जमकर बारिश हुई.
दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 11/18
अमृतसर में भी बारिश के बाद जगह- जगह जाम देखने को मिला. यहां बारिश के बाद मौसम काफी ठंडा है.
दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 12/18
पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार औली में बर्फबारी जल्दी शुरू हो गई है.


फोटो- शैलेश निगम

दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 13/18
समय पर बर्फबारी के चलते इस साल पर्यटकों में काफी उत्साह है और लोग बर्फबारी का मजा लेने औली पहुंच रहे हैं.


फोटो- शैलेश निगम

दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 14/18
औली में बर्फ से ढकी चोटियां और ढलानों को देखकर लोगों का उत्साह और बढ़ जाता है.


फोटो- शैलेश निगम

दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 15/18
यहां की बर्फबारी में पर्यटक, खासकर बच्चे इस बर्फ में खूब खेलते हैं.


फोटो- शैलेश निगम

Advertisement
दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 16/18
लगातार हो रही बर्फबारी से तापमान में गिरावट आ गई है और ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है.


फोटो- शैलेश निगम

दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 17/18
अगर आप औली आ रहे हैं तो औली आर्टिफिशियल झील, विंटर स्की रिसोर्ट, गुरसो बुग्याल, जोशीमठ और त्रिशूल पीक घूमने जरूर जाएं.


फोटो- शैलेश निगम

दिल्ली में ओले-पहाड़ों पर बर्फबारी, औली में ऐसा दिखा नजारा
  • 18/18
खूबसूरत नजारों के अलावा आप यहां स्कीइंग का आनंद भी ले सकते हैं.

फोटो- शैलेश निगम

Advertisement
Advertisement