हिमाचल-
हिमाचल के सिरमौर का ये नजारा जितना दिलकश है, हकीकत में उतनी ही मुसीबतों का सबब. पेड़ पौधे बर्फ की जकड़ में अकड़ गए हैं. सिरमौर के चूड़धार में 24 घंटे में ही तीन फुट से ज्यादा बर्फबारी हो गई. ऐसे हालात में स्थानीय लोगों के लिए पीने का पानी जुटाना भी चुनौती है, क्योंकि पानी जहां भी है जम चुका है.
photo credit- ANI