पुर्तगाल यूरोप में स्थित देश है. अपने एतिहासिक धरोहरों और समुद्री तट के कारण यह सदियों से दुनिया के आकर्षण का केंद्र रहा है.
पुर्तगाल राष्ट्र की भाषा पुर्तगाली है. इस देश की राजधानी लिस्बन है.
पुर्तगाल दुनिया के उन प्रथम 20 देशों में शुमार है, जहां लोग पर्यटन के लिए जाना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
वैसे तो पुर्तगाल में देखने के लिए अनेक स्थान हैं, लेकिन ज्यादातर लोग राजधानी लिस्बन, अल्गार्व और ग्रेटर पोर्टो, मडीरा जाना-देखना पसंद करते हैं.
पोर्टो सांटो का डउरो वैली आइलैंड पर्यटकों को खूब लुभाता है.
वैसे तो दुनिया के हर भाग से लोग पुर्तगाल आते हैं, पर ब्रिटिश, स्पेनिश और जर्मन सैलानियों की तादाद सबसे ज्यादा होती है.
पुर्तगाल में अच्छी किस्म के वस्त्र का भी उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है.
टैगस नदी पर बना वास्को डि गामा ब्रिज यूरोप का सबसे लंबा पुल है.
काफी लंबा समुद्र-तट होने की वजह से इसके किनारे बसे शहर बेहद खूबसूरत लगते हैं.
पुर्तगाल में विलामॉरा स्थित मेरिना बिच बहुत ही प्रसिद्ध है.
पुर्तगाल जाने वाले पर्यटक स्टीमर के अलावा छोटी नावों की सवारी का आनंद उठाने में पीछे नहीं रहना चाहते हैं.
पुर्तगाल के बड़े शहरों में मेट्रो रेल, डबल डेकर बसें आदि चलती हैं, इसलिए यहां यातायात सुगम है.
पुर्तगाल में लोग कलाकृतियां देखने का मोह भी छोड़ नहीं पाते हैं.
समुद्र के रास्ते भारत आकर शासन करने वालों में पुर्तगाली भी शामिल रहे हैं.
पुर्तगाल में उन्नत किस्म की शराब का भी उत्पादन होता है. मदिरा के शौकीन लोग इसका आस्वादन करने से नहीं चूकते.