हवाई जहाज से कुछ ऐसा सुहावना दिखता है बार्सिलोना.
समुद्र किनारे का यह नजारा वाकई अद्भुत है.
किसी भी शहर का सबसे चहल पहल भरा हिस्सा होता है बाजार. बाजार की तरफ जाने वाली मुख्य गली पेसियो डे ग्रेसिया.
शहर के सुंदरतम हिस्सों मे से एक ला सेग्राडा फेमिला.
शहर की असली शान उसके पुराने हिस्सों से ही होती है, जो खुद में शहर के इतिहास को समेटे खडे रहते हैं. स्पने की एक पुरानी गली का नजारा.
बच्चों की शैतानियों से सजी एक गली, जहां बच्चे खेल में मग्न हैं..
पूरा शहर कला की चादर तले ढका हुई है, उन्हीं में से एक बेहद खूबसूरत कलकारी...
स्पेन की एक नृत्य कला का अभ्यास करती महिलाएं.
स्पेन में मिलने वाली सूअर की रान तो दुनिया भर में मश्हूर है.
स्पेन के बाजार लास रैब्लस में दुकान पर सजे अलग-अलग तरह के ड्राई फ्रूट्स.
स्पेन की ही तरह वहां मिलने वाली चॉक्लेट्स भी होती हैं कुछ हट कर...
बार्सिलोना के एक समुद्री किनारे का नजा़रा.
समुद्र के किनारे आराम फरमाते लोग.