scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

कैमरे में कैद हुई हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती

कैमरे में कैद हुई हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती
  • 1/14
हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक खूबसूरती बहुत मशहूर है. जिन लोगों को एडवेंचर करने और साथ में शांत व रोमांटिक जगह पर घूमने का शौक हो उनके लिए हिमाचल के किन्नौर और स्पीती काफी अच्छी जगह है.  की मोनास्ट्री वो जगह है जहां दलाई लामा ने नए मिलेनियम साल के पहले कालचक्र का आयोजन किया था.
कैमरे में कैद हुई हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती
  • 2/14

प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद इस टूरिस्ट ने कुछ इस अंदाज में लिया.

कैमरे में कैद हुई हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती
  • 3/14
स्पिति घाटी की खूबसूरती देखते ही बनती है. यहां के हर कोने में आस्‍था के निशान नजर आएंगे.
Advertisement
कैमरे में कैद हुई हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती
  • 4/14
पहाड़ों में अभिभावक अपने बच्‍चों को कुछ इस तरह अपने साथ लेकर चलते हैं.
कैमरे में कैद हुई हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती
  • 5/14
यहां का किब्‍बर गांव सबसे ऊंचाई पर बसा हुआ है. यहां सड़कों के किनारे बर्फ का कुछ यह नजारा देखने को मिल जाता है.
कैमरे में कैद हुई हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती
  • 6/14
यातायात की पर्याप्‍त सुविधाएं न होने से यहां औरतें लंबी दूरी पैदल चलकर जाती हैं.
कैमरे में कैद हुई हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती
  • 7/14
भारत-तिब्‍बत बॉर्डर का आखिरी गांव 'चितकुल' 3450 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है.
कैमरे में कैद हुई हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती
  • 8/14
नाको झील की खूबसूरती देखकर सब मुग्‍ध रह जाते हैं.
कैमरे में कैद हुई हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती
  • 9/14
'एनरूट कंजुम ला' 4500 मीटर की ऊंचाई पर है.
Advertisement
कैमरे में कैद हुई हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती
  • 10/14

'कल्‍पा' किन्‍नौर के किन्‍नर की सबसे पुरानी राजधानी है.

कैमरे में कैद हुई हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती
  • 11/14
हिमाचल की सैर यहां के 'पिन वैली' राष्‍ट्रीय उद्यान को देखे बिना अधूरी रह जाएगी.
कैमरे में कैद हुई हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती
  • 12/14
ये गुलाबी रंग हिमाचल के हर कोने में नजर आ जाएंगे.
कैमरे में कैद हुई हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती
  • 13/14
धनकर मॉनेस्‍ट्री 800 साल पुरानी है.
कैमरे में कैद हुई हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती
  • 14/14
मॉनेस्‍ट्री में ध्‍यान करते मॉन्‍क.
Advertisement
Advertisement