scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...

हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 1/25
गर्मी पूरी तरह दस्‍तक दे चुकी है और पूरे देश में इसका असर देखा जा सकता है. जहां एक तरफ देश के सभी हिस्‍से सूरज के प्रकोप से बेहाल हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश का मौसम इस गर्मी में भी ठंडक का एहसास देता है. समर वेकेशन के लिए हिमाचल जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो इससे अच्‍छा और कोई आॅप्‍शन नहीं हो सकता है. वैसे जब तक आप प्लान बनाएं, तब तक इन तस्वीरों को देखकर ही ठंडक का एहसास लें...
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 2/25
हिमाचल के हर कोने में प्राकृतिक सुंदरता कूट-कूट कर भरी हुई है. अब पहाड़ पर बने इस छोटे से घर को ही देख लीजिए, पड़ाहों से घिरी इन हसीन वादियों का मजा गर्मी के एहसास को मिनटों में कम कर देगा.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 3/25
चैल
यह खूबसूरत पहाड़ी स्थान है, जो हिमाचल प्रदेश के सोलन जि‍ले में स्थित है. यहां का क्रिकेट और पोलो मैदान भी बहुत मशहूर है.
Advertisement
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 4/25
चंबा
यह एक लुभावना हिमालयी शहर है और हिमाचल प्रदेश के कई आकर्षणों में से एक है. यह खूबसूरत शहर डलहौजी से 50 किलोमीटर की दूरी पर है. इस शहर में ना सिर्फ सुंदर लैंडस्केप बल्कि कुछ बेहतरीन नक्काशीदार मंदिर भी हैं. 
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 5/25
डलहौजी
मार्च से जून का महीना इस घाटी को घूमने आने का सबसे अच्छा समय है लेकिन अगर कोई हिमालय की सर्दियों के मजे लेना चाहे तो दिसंबर से फरवरी के बीच भी आ सकता है.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 6/25
धर्मशाला
धर्मशाला अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, जहां पाइन के ऊंचे पेड़, चाय के बागान और इमारती लकड़ी पैदा करने वाले बड़े वृक्ष ऊंचाई, शांति तथा पवित्रता के साथ यहां खड़े दिखाई देते हैं. वर्ष 1960 से, जब से दलाई लामा ने अपना अस्‍थायी मुख्‍यालय यहां बनाया, धर्मशाला की अंतरराष्‍ट्रीय ख्‍याति भारत के छोटे ल्‍हासा के रूप में बढ़ गई है.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 7/25
हमीरपुर
हमीरपुर 1972 में कांगडा जि‍ले अलग हुआ था और यह हिमाचल का पसंदीदा पर्यटन स्‍थल है. ट्रैकिंग और कैंपिग के लिए यह जगह काफी मशहूर हो रही है.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 8/25
स्पीति घाटी
यह मठों के लिए प्रसिद्ध है, परंतु इनमें धनकर मठ अपनी खास पहचान रखता है.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 9/25
कांगड़ा
धार्मिक भाव रखने वाले लोगों के लिए यह पसंदीदा जगह है. कांगड़ा अपने प्राचीन मंदिरों के लिए मशहूर है. एडवेंचर खेलों की चाह रखने वालों और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है. 
Advertisement
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 10/25
कसौली
यह हिमाचल प्रदेश का छोटा पर्वतीय स्‍थल है. यह शिमला के दक्षिण में 77 कि.मी. की दूरी पर स्थित है. यहां का मौसम हर पल बदलता रहता है और यहां बिन मौसम बरसात का आनंद लिया जा सकता है.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 11/25
कसौल
हिमाचल प्रदेश में बसा एक खूबसूरत पर्यटन स्‍थल है. यहां की हरियाली बरसों से पर्यटकों को अपनी ओर खींचती आई है.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 12/25
खज्जियार
हिमाचल प्रदेश की चम्बा वैली में स्थित एक मनमोहक पहाड़ी स्थान है. चीड़ और देवदार के ऊंचे-लंबे, हरे-भरे पेड़ों के बीच बसा खज्जियार दुनिया के 160 मिनी स्विटजरलैंड में से एक है.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 13/25
कुफरी
यह शिमला से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह ट्रेकिंग और हाइकिंग के लिए दूर-दूर तक मशहूर है. एडवेंचर लवर्स के लिए यह महत्‍वपूर्ण जगहों में से एक है. 
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 14/25
मनाली
यहां आप प्राकृतिक दृश्यों के अलावा हाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग जैसे खेलों का आनंद भी उठा सकते हैं.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 15/25
मैकलोडगंज
यहां भागसू नाग मन्दिर और भागसू झरने का लुत्फ उठा सकते हैं. भागसू नाग मन्दिर के पास ही प्राकृतिक पानी को रोक कर छोटा सा स्विमिंग पूल बनाया गया है.
Advertisement
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 16/25
मंडी 
यहां की हसीन वादियों के ये नजारे आपको यहां जाने पर जरूर मजबूर कर देंगे.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 17/25
नाहन
यह हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ शहर है और शिमला के दक्षिणी सीमा के पास शिवालिक पहाड़ियों में बसा हुआ है. नाहन को 'शिवालिक पहाड़ियों का रत्न' कहा जाता है. यहां गर्मी का मौसम मार्च से शुरू होता है और जून तक रहता है.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 18/25
परवानू
यह हिमाचल का उभरता पर्यटन स्‍थल है. यहां के खूबसूरत रिजाॅर्ट पर्यटकों को अपनी ओर खींचने के लिए काफी हैं. गर्मी से बचने के लिए यहां जाना अच्‍छा आइडिया हो सकता है.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 19/25
प्रागपुर
यह हिमाचल का एक छोटा सा शहर है, यहां कि हरी-भरी घाटियां और उनके बीच से गुजरती ट्रेन देखना अलग ही एहसास देता है.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 20/25
शिमला
भारत के साथ-साथ पूरी दूनिया में अपने सौंदर्य के कारण सैलानियों का पसंदीदा दर्शनीय स्थल रहा है. शिमला, रोमांचक खेलों जैसे स्कीइंग, ट्रेकिंग, फिशिंग और गोल्फ के लिए एक सुविधाजनक बेस का काम भी करता है.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 21/25
सिरमौर
यह एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, जो हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध सिक्ख धार्मिक स्थल पौंटा साहिब से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
Advertisement
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 22/25
सोलन
यह स्थान 'भारत का मशरूम शहर' भी कहा जाता है. सोलन के प्रमुख पर्यटन आकर्षण के अंतर्गत युंगडरुंग तिब्बती मठ, शोलोनी देवी मंदिर, गोरखा फोर्ट और जाटोली शिव मंदिर आदि आते हैं.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 23/25
हिमाचल की सोलंग वैली रोमांचक खेलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर आप पैराग्‍लाइडिंग का आनंद उठा सकते हैं.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 24/25
अगर आप महल के जैसे शाही ठाठ का मजा लेना चाहते हैं ताे तारागढ़ जा सकते हैं.
हिमाचल की ये तस्‍वीरें देंगी गर्मी में ठंडक...
  • 25/25
उना चिन्तपूर्णी मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है. उना में पर्यटन बंगाना लैथियन पिप्लू, डेरा बाबा भारभाग सिंह और शीतला माता मंदिर आदि स्थानों को देख सकते है.
Advertisement
Advertisement