कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं. कुछ लोग छुट्टियां मनाने के लिए ट्रैवल करते हैं तो कुछ नई चीजें एक्सप्लोर करने के लिए. कुछ लोग शॉपिंग के लिए ट्रैवल करते हैं तो कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए. हाल ही में National Sample Survey Office (NSSO), Ministry of Statistics and Programme Implementation ने एक रिपोर्ट 'की इंडिकेटर्स ऑफ डोमेस्टिक टूरिज्म इन इंडिया' जारी की है, जिसमें इन सभी सवालों का जवाब आपको मिल जाएगा.
1. भारतीय एक हफ्ते से ज्यादा कभी भी छुट्टियों पर नहीं जाते.
2. मई-जून में इंडियन्स अक्सर हॉलीडे के लिए घूमने निकलते हैं. सर्दी के मौसम में लोग शॉपिंग के लिए ट्रैवल करते हैं.
3. भारतीय शॉपिंग के लिए ट्रैवल करते समय औसतन 13,902 रुपये खर्च करते हैं.
4. सबसे ज्यादा भारतीय उत्तर प्रदेश घूमने जाते हैं.
5. अधिकतर लोग हॉलीडे पर जाने के लिए बस का प्रयोग करते हैं.
6. धार्मिक और तीर्थ स्थलों पर भारतीय सबसे ज्यादा जुलाई-अगस्त के महीने में जाते हैं.
7. भारत में सिर्फ 2 प्रतिशत महिलाएं काम के लिए ट्रैवल करती हैं.
8. महिलाएं ज्यादातर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ट्रैवल करती हैं.