scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

Best Places to Visit in Turkey: तुर्की की ये 10 तस्वीरें जिन्हें देख वहां जाने को मचल जाएगा मन

तुर्की की खूबसूरत जगहें
  • 1/11

एशिया और यूरोप की सीमा पर बसा तुर्की एक बहुत ही खूबसूरत देश है. तुर्की ऐतिहासिक स्थलों, आकर्षक नजारों, तरह-तरह के मसालों, हलचल भरे बाजारों और नाइटक्लब के लिए जाना जाता है. दूर-दूर से टूरिस्ट यहां की प्राकृतिक सुंदरता, चमकता सूरज, रेतीले बीच और स्वादिष्ट कबाबों का लुत्फ लेने के लिए आते हैं. कोरोना महामारी में भी यहां की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. तुर्की की कुछ ऐसी ही खूबसूरत तस्वीरें देखकर आपका मन भी मचल जाएगा. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में.

Photo: Pixabay

सुल्तान अहमद मस्जिद
  • 2/11

सुल्तान अहमद मस्जिद- इसे नीली मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है. ये ऑटोमन वास्तुकला पर बनी पहली और एकमात्र छह मीनार मस्जिद है. इस मस्जिद का निर्माण 1617 में समाप्त हुआ था. इसे हागिया सोफिया ग्रैंड मस्जिद के ठीक सामने बनाया गया था. ये मस्जिद इस्तांबुल के कई ऐतिहासिक स्थलों में से एक है.
 

Photo: gettyimages

कप्पडोसिया
  • 3/11

कप्पडोसिया- कप्पडोसिया तुर्की के बीचोबीच बसा हुआ शहर है. यहां पर कई कई ऐतिहासिक स्थल हैं जिसे देखने के लिए पर्यटकों में काफी उत्साह रहता है. ये शहर एक परी कथा की तरह लगता है. यहां की अंडरग्राउंड जगहें, सूरज डूबने का खूबसूरत नजारा, हॉट एयर बलून राइड और गुफानुमा होटल देखकर आप बार-बार यहां आना चाहेंगे.

Photo: gettyimages

Advertisement
इफिसुस
  • 4/11

इफिसुस- इफिसुस तुर्की के प्रतिष्ठित प्राचीन शहरों में से एक है. यह ऐतिहासिक बंदरगाह शहर तुर्की का सांस्कृतिक और वाणिज्यिक केंद्र है. अगर आपको इतिहास में दिलचस्पी है तो यहां आकर आपको काफी रोचक चीजें जानने को मिलेंगी.


 

मार्दिन
  • 5/11

मार्दिन- मार्दिन शहर अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है. ये शहर पुराने और नए दो भागों में बंटा है. पुराने हिस्से में ऐतिहासिक पत्थर के घरों को देखना बहुत सुखद अनुभव है. वहीं न्यू मार्दिन हिस्सा नई और खूबसूरत इमारतों से भरा पड़ा है.

Photo: gettyimages

बोडरम
  • 6/11

बोडरम- तुर्की का बोडरम शहर अपने शानदार होटलों, ट्रेंडी बीच क्लबों और शानदार बंदरगाह के लिए जाना जाता है. समर वेकेशन मनाने के लिए यहां दूर-दूर से लोग आते हैं. अगर आप कम बजट में कोई हॉलीडे प्लान कर रहे हैं तो यहां जरूर जाएं.
 

Photo: Pixabay

टर्किश ब्रेकफास्ट
  • 7/11

टर्किश ब्रेकफास्ट- जो भी तुर्की घूमने आता है वो यहां के लजीज कबाब का आनंद लिए बिना नहीं जाता है. यहां जैसे कबाब आपको और कहीं नहीं मिलेंगे. हालांकि कबाब के अलावा भी यहां कई बेहतरीन खाने की चीजें हैं जिसका स्वाद आपको हमेशा याद रहेगा. पूरे परिवार के साथ यहां के पारंपरिक टर्किश ब्रेकफास्ट करने का अपना अलग ही मजा है.

Photo: gettyimages

बटरफ्लाई वैली
  • 8/11

बटरफ्लाई वैली- प्राचीन बाबाडग में स्थित बटरफ्लाई वैली एडवेंचर पसंद पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. यहां पर सबसे ज्यादा लोग ट्रैकिंग के लिए आते हैं. ये जगह 80 विभिन्न प्रजातियों की तितली के नाम पर रखा गया था. वैली में मौजूद तरह-तरह के पेड़-पौधे और प्राकृतिक नजारे हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं.

Photo: Pixabay

ग्रैंड बाजार
  • 9/11

ग्रैंड बाजार- तुर्की आएं और शॉपिंग ना करें, ऐसा हो ही नहीं सकता. इस्तांबुल का ऐतिहासिक ग्रैंड बाजार 557 साल पुराना है. ये बाजार एक म्यूजियम की तरह लगता है. हर दिन यहां हजारों की संख्या में लोग यहां खरीदारी के लिए आते हैं. यहां पारंपरिक और आधुनिक दोनों चीजें मिलती हैं. ये तुर्की के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों में से एक है.

Photo: gettyimages

Advertisement
सुमेला मोनास्ट्री
  • 10/11

सुमेला मोनास्ट्री- तुर्की के सभी जगहों में ये जगह अद्भुत है. ये मठ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व बताता है. ये एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है. इस जगह को यूनेस्को ने 2000 में विश्व विरासत स्थलों की अस्थायी सूची में शामिल किया था.
 

Photo: gettyimages

लाइकियन वे
  • 11/11

लाइकियन वे- प्राकृतिक नजरों के बीच ट्रैकिंग पसंद करने वालों के लिए ये जगह बेस्ट है. इस जगह का नाम यहां की प्राचीन सभ्यता लाइकिया के नाम पर है. ये दुनिया के सबसे लंबे और प्रसिद्ध पैदल चलने वाले रास्तों में से एक है. 

Photo: gettyimages

Advertisement
Advertisement