1.कोच्चि, केरल- इस लिस्ट में टॉप की जगह है भारत का कोच्चि शहर. ये न सिर्फ केरल का आर्थिक राजधानी है बल्कि राज्य भर के पर्यटन स्थलों का प्रवेश द्वार भी है. यहां समुद्र के खूबसूरत किनारों के अलावा कई ऐतिहासिक इमारतों की भी कमी नहीं है. ट्रिप एडवाइजर पर इस जगह के रिव्यू, रेटिंग्स और पर्यटक रुचि में बहुत अधिक उछाल देखा गया है.