scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग

इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 1/69
सोनमर्ग कश्मीर घाटी का एक बेहद रमणीक पर्यट‍न-स्‍थल है, जो कि समुद्रतल से लगभग 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 2/69
सिंध नदी के दोनों ओर फैले यहां के 'मर्ग' यानी मैदान सोने-से सुंदर दिखाई देते हैं, इसीलिए इसे 'सोनमर्ग' (सुनहरा मैदान) कहा गया है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 3/69
जिस प्रकार उत्तराखंड में पहाडी़ ढलवां मैदानों को बुग्याल कहते हैं, वैसे ही कश्मीर में उन्हें मर्ग कहते हैं. यह भी जान लीजिए कि 'गुलमर्ग' का अर्थ है फूलों का मैदान.
Advertisement
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 4/69
सोनमर्ग की बेहद खूबसूरत वादी पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 5/69
विशाल हिमनदों के सामने खडे़ होकर प्रकृति की विशालता का एहसास मन में रोमांच पैदा कर देता है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 6/69
सोनमर्ग की अवस्थिति: सोनमर्ग जम्मू-कश्मीर राज्य के श्रीनगर के करीब स्थित है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 7/69
सोनमर्ग का अर्थ घास का सुनहरा मैदान होता है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 8/69
सोनमर्ग समुद्र तल से 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 9/69
सोनमर्ग श्रीनगर के उत्तर-पूर्व से 87 किमी की दूरी पर स्थित है.
Advertisement
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 10/69
सोनमर्ग पर स्थित सिंध घाटी कश्मीर की सबसे बड़ी घाटी है. यह घाटी लगभग 60 मील लम्बी है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 11/69
कश्मीर घाटी में श्रीनगर से चाहे किसी भी दिशा में जाया जाए, प्रकृति के बेहद मनोरम दृश्‍य नजर आते हैं.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 12/69
ऐसा लगता है जैसे प्रकृति ने अपना खजाना यहीं समेट रखा है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 13/69
राजमार्गों पर लगे दिशा-निर्देशों पर लिखे अनेक शहरों के नाम सैलानियों को आकर्षित करते हैं.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 14/69
अधिकतर सैलानी, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम आदि घूमने जाते हैं.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 15/69
सोनमर्ग के रास्ते में कई छोटे-छोटे सुंदर गांव मिलते हैं.
Advertisement
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 16/69
आसपास धान के खेत आंखों को सुकून पहुंचाते हैं.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 17/69
सीधी लंबी सडक के दोनों और ऊंची दीवार के समान दिखाई पड़ती पेडों की कतार अत्यंत भव्य दिखाई देती है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 18/69
पुरानी फिल्मों में इन रास्तों के बीच कई गीत फिल्‍माए गए हैं.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 19/69
तंग मार्ग के बाद ऊंचाई बढ़ने के साथ ही घने पेड़ों का सिलसिला शुरू हो जाता है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 20/69
जब सैलानी सोनमर्ग पहुंचते हैं, तो घास का विस्तृत तश्तरीनुमा मैदान देखकर सुध-बुध खो बैठते हैं.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 21/69
सोनमर्ग से घुड़सवारी करके थाजिवास ग्लेशियर भी देखा जा सकता है.
Advertisement
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 22/69
यहां भी ग्लेशियर पर घूमने का आनंद लिया जा सकता है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 23/69
प्रतिवर्ष होने वाली अमरनाथ यात्रा का एक मार्ग सोनमर्ग से बालटाल होकर भी है. यहां से लद्दाख के रास्ते में पड़ने वाला जोजीला दर्रा 30 किमी दूर है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 24/69
मार्ग में पाम्पोर में केसर के खेत दिखाई देते हैं. जगह-जगह क्रिकेट के बैट रखे नजर आते हैं.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 25/69
यहां की विलो-ट्री की लकडी से क्रिकेट के बैट बनाए जाते हैं.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 26/69
नदी पर कई जगह बने लकडी़ के पुल और दूर दिखते हिमशिखर बेहद मनोरम दृश्य पेश करते हैं.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 27/69
देवदार के जंगल, झरने और फूलों के मैदान तो जगह-जगह नजर आते हैं.
Advertisement
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 28/69
कैसे जाएं सोनमर्ग: यह स्‍थान श्रीनगर के उत्तर-पूर्व से 87 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 29/69
ध्‍यान रखने वाली बात यह है कि राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से श्रीनगर 876 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 30/69
साथ ही दिल्‍ली से जम्‍मू की दूरी 583 किलोमीटर है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 31/69
वायु मार्ग: सबसे नजदीकी हवाई अड्डा श्रीनगर एयरपोर्ट है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 32/69
इंडियन एयरलाइंस दिल्ली, अमृतसर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अहमदाबाद और मुम्बई से श्रीनगर के लिए उड़ान भरती है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 33/69
रेल मार्ग: सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मूतवी है.
Advertisement
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 34/69
जम्मूतवी रेलवे स्टेशन से श्रीनगर 293 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 35/69
सड़क मार्ग: श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 36/69
कहां ठहरें: श्रीनगर में ठहरने के लिए कई नामचीन होटल उपलब्‍ध हैं.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 37/69
ठहरने के कुछ प्रमुख स्‍थान इस प्रकार हैं: मीना ग्रुप हाऊसबोट, डल झील, श्रीनगर. होटल ग्रांड मुमताज, एम.ए. रोड, श्रीनगर, इंटरकांटिनेंटल द ग्रैंड पैलेस श्रीनगर, गुप्कर रोड, श्रीनगर, जम्मू व कश्मीर पर्यटन विकास निगम, श्रीनगर.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 38/69
श्रीनगर से विभिन्न शहरों से दूरी:
जम्मू- 293 किलोमीटर
लेह- 434 किलोमीटर
कारगिल- 204 किलोमीटर
गुलमर्ग- 52 किलोमीटर
दिल्ली- 876 किलोमीटर
चंडीगढ़- 630 किलोमीटर
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 39/69
पर्यटन के अलावा जम्मू-कश्मीर राज्‍य पर एक नजर डालना आवश्‍यक है.
Advertisement
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 40/69
जम्मू-कश्मीर का कुल क्षेत्रफल 141 वर्ग किलोमीटर है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 41/69
समुद्र तल से ऊंचाई 1700 मीटर से लेकर 4000 मीटर तक है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 42/69
प्रदेश में कश्मीरी, उर्दू, हिन्दी और अंग्रेजी भाषा बोली और समझी जाती है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 43/69
यहां का एसटीडी कोड 0194 है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 44/69
यहां अमूमन सालोंभर सैलानी आते रहते हैं.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 45/69

सोनगर्म के ऊंचे-ऊंचे पर्वत-शिखर और मैदान अत्‍यंत मनोरम नजर आते हैं.

Advertisement
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 46/69
ठंड में धूप के कारण कोहरा जैसा दृश्‍य स्थित हो जाता है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 47/69

जमे हुए बर्फ का दृश्‍य सैलानियों का खूब भाता है.

इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 48/69
पहाड़ों की गोद में बसे गांव सुंदर लगते हैं.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 49/69
जनसंख्‍या का घनत्‍व कम है, फिर भी यह जगह सैलानियों की आवाजाही से गुलजार रहती है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 50/69
सड़कें भी चौड़ी और शानदार हैं, जिससे दूरी का आभास नहीं हो पाता है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 51/69
नदियों के ऊपर मजबूत पुल बने हैं, जो काफी भव्‍य मालूम पड़ते हैं.
Advertisement
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 52/69

ठंड के दिनों में नदियों और झीलों का जल जम जाता है.

इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 53/69
कलकल करती नदियां ऐसी लगती हैं, मानो वे कोई गीत गुनगुना रही हों.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 54/69
इस भूभाग की सुंदरता देखकर ही तो इसे धरती के स्‍वर्ग की संज्ञा दी गई है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 55/69
पहाड से नीचे आती नदियां मनोरम दृश्‍य पैदा करती हैं.  
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 56/69
नदी का उद्गम देखने लायक होता है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 57/69
नदियों का पानी दूध-सा धवल प्रतीत होता है.
Advertisement
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 58/69
अहा, यह सीन देखकर तो मजा आ गया.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 59/69
जमे हुए जलाशय सुंदर क्रिस्‍टल-से मालूम पड़ते हैं. 
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 60/69

बेहद खूबसूरत...ये हरियाली और ये (दुर्गम) रास्‍ता...

इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 61/69

पहाड़ों के बीच से सरकती नदियां मनमोहक लगती हैं, जिसे देखने पर्यटक दूर-दूर से आते हैं. 

इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 62/69
इसे ही कहते हैं, जमीं पर जन्‍नत का नजारा...
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 63/69

पर्यटक ऐसे ही दृश्‍यों को कैमरे में कैद करने सोनमर्ग आते हैं.

Advertisement
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 64/69
सोनमर्ग बहुत ही रमणीक जगह है, इस दृश्‍यों को देखकर यह बात साबित हो जाती है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 65/69
इसे देखकर तो यही कहा जा सकता है, अति सुंदर.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 66/69
प्रकृति का बेहद मनोरम नजारा यहां साफ देखा जा सकता है.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 67/69
सूर्य की किरणों से चमकता पर्वत-शिखर.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 68/69
वापसी के बाद भी सारे दृश्‍य सैलानियों के मन पर छाए रहते हैं.
इन गर्मियों में सैर करें 'जन्नत' की... | देखें दार्जीलिंग
  • 69/69
...और अब पूरा हुआ सोनमर्ग का सुहाना सफर.
Advertisement
Advertisement
Advertisement