scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

Powerful Passports 2021: इस देश के पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट, लिस्ट में भारत को झटका

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट
  • 1/10

अगर दुनियाभर के पासपोर्ट के बीच एक ओलंपिक कराया जाए तो जापान सबको पीछे छोड़ देगा. 'हेनली पासपोर्ट इंडेक्स' के मुताबिक, जापानी पासपोर्ट 2021 का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. ये संस्था साल 2006 से लगातार 'वर्ल्ड मोस्ट ट्रैवल फ्रेंडली पासपोर्ट' की रैंकिंग जारी कर रही है. इस साल रैंकिंग में भारत को बड़ा नुकसान हुआ है.

Photo: Reuters

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट
  • 2/10

'हेनली एंड पार्टनर्स' के मुताबिक, जापानी पासपोर्ट दुनिया के 193 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल एक्‍सेस की सुविधा देता है. 193 के शानदार वीजा फ्री स्कोर के साथ जापान इस सूची में पहले पायदान पर है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कोरोना वायरस संकट की वजह से इस साल बहुत कम लोगों ने ट्रैवल किया है. 2021 के पहले तीन महीनों में तो टूरिज्म का हाल पूरी दुनिया में बेहद खराब रहा है.

Photo: Getty Images

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट
  • 3/10

इस लिस्ट में जापान के बाद दूसरे नंबर पर सिंगापुर है, जिसका पासपोर्ट 192 देशों में वीजा ऑन अराइवल और वीजा फ्री एक्सेस की सुविधा देता है. वहीं तीसरे स्थान पर 191 वीजा फ्री स्कोर के साथ दक्षिण कोरिया और जर्मनी काबिज हैं.

Advertisement
दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट
  • 4/10

चौथे पायदान पर फिनलैंड, इटली, लग्जमबर्ग और स्पेन है. इन सभी देशों का वीजा फ्री स्कोर 190 है. कोरोना संकट के लिहाज से देखा जाए तो अमेरिका और ब्रिटेन के लिए ये बड़ा झटका है. तेज गति से हो रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बावजूद अमेरिका और ब्रिटेन सातवें स्थान पर हैं. हालांकि, पिछली बार की तुलना में यूके और यूएस ने एक पायदान की बढ़त हासिल की है.

Photo: Getty Images

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट
  • 5/10

पासपोर्ट रैंकिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय पासपोर्ट 6 स्थान पीछे खिसककर 84 से 90 पर पहुंच गया है. भारतीय पासपोर्ट दुनिया के कुल 58 देशों में फ्री वीजा की सुविधा देता है. इस पायदान पर भारत के अलावा सेंट्रल अफ्रीकी देश गैबोन और ताजिकिस्तान मौजूद हैं.

Photo: Getty Images

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट
  • 6/10

पासपोर्ट रैंकिग लिस्ट में चीन और यूएई ने जबर्दस्त छलांग लगाई है. 2011 के बाद से चीन 22 पायदान ऊपर चढ़कर 90वें पायदान से 68वें स्थान पर पहुंच गया है. जबकि यूएई 65वें से 15वें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हुआ है.

Photo: Getty Images

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट
  • 7/10

रैंकिंग में पाकिस्तान का हाल काफी बुरा है. पासपोर्ट रैंकिंग में पाकिस्तान 113वें पायदान पर है. जबकि अफगानिस्तान अंतिम स्थान पर है. अफगानिस्तान, इराक और सीरिया क्रमश: सबसे निचले स्थान पर हैं.

Photo: Getty Images

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट
  • 8/10

रैंक में उत्तर कोरिया को भी 8 पायदान का नुकसान हुआ है. 39 देशों के लिए वीजा फ्री एक्सेस की सुविधा देने वाला उत्तर कोरिया का पासपोर्ट 100 से 108वें पायदान पर पहुंच गया है. इसके अलावा नेपाल, फिलिस्तीन, सोमालिया, यमन, पाकिस्तान, सीरिया, इराक और अफगानिस्तान के पासपोर्ट को सबसे कमजोर बताया गया है.

Photo: Getty Images

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट
  • 9/10

ये हैं टॉप-10 देश
1. जापान (193 डेस्टिनेशन्स)
2. सिंगापुर (192 डेस्टिनेशन्स)
3. जर्मनी, दक्षिण कोरिया (191 डेस्टिनेशन्स)
4. फिनलैंड, इटली, लक्जमबर्ग, स्पेन (190 डेस्टिनेशन्स)
5. ऑस्ट्रिया, डेनमार्क (189 डेस्टिनेशन्स)

Photo: Getty Images

Advertisement
दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट
  • 10/10

6. फ्रांस, आयरलैंड, नीदरलैंड, पुर्तगाल, स्वीडन (188 डेस्टिनेशन्स)
7. बेल्जियम, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका (187 डेस्टिनेशन्स)
8. चेक गणराज्य, ग्रीस, माल्टा, नॉर्वे (186 डेस्टिनेशन्स)
9. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा (185 डेस्टिनेशन्स)
10. हंगरी (184 डेस्टिनेशन्स)

Photo: Getty Images

Advertisement
Advertisement