लद्दाख
घूमने के लिहाज से लद्दाख क्षेत्र संवेदनशील माना जाता है क्योंकि इसकी सीमाएं पाकिस्तान और चीन दोनों से जुड़ी हैं. लद्दाख के सभी हिस्सों में नागरिकों को जाने की इजाजत नहीं है. प्रतिबंधित स्थानों जैसे दाह, हनु विलेज, पैंगॉन्ग त्सो, मैन, मरक, त्सो मोरीरी, न्योमा, लोमा बेंड, खारदुंग ला, नुब्रा वैली, टर्टुक, तयाक्शी, डिगर ला, तंग्यार में जाने के लिए एक आपको इनर लाइन परमिट लेना पड़ेगा. ये परमिट लेह शहर के डीसी कार्यालय से लिया जा सकता है. इसे सुबह 9 से शाम 7 बजे के बीच ले सकते हैं लेकिन आवेदन फॉर्म दोपहर 3 बजे से पहले जमा करा दें.
जरूरी डॉक्यूमेंट
नेशनलिटी प्रूफ की सभी फोटो कॉपीज सेल्फ अटेस्टेड, फोटो आईडी, परमिट की मंजूरी के लिए लेह-लद्दाख जिले के डीसी को लिखा आवेदन पत्र.