राजधानी दिल्ली समेत भारत के अधिकांश राज्यों में मानसून ने दस्तक तो दे दी है लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत नहीं है. गर्मी से परेशान अगर आप शहर से दूर किसी ठंडी जगह घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं आपको ऐसी 6 जगहों के बारे में बता रहे हैं. ये ऐसी जगहें हैं जहां गर्मी के मौसम में भी ठंडक रहती है.
फूलों की घाटी, उत्तराखंड-
जुलाई के महीने में उत्तराखंड स्थित फूलों की घाटी की रौनक देखते बनती है. इस महीने यहां का तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है और पूरी घाटी फूलों और हरियाली से भरी दिखती है. हिमालय की पहाड़ियों के बीच स्थित फूलों की घाटी में जाकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप स्वर्ग में आ गए हों.
डलहौजी, हिमाचल प्रदेश-
गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल प्रदेश का डलहौजी काफी अच्छी जगह है. यहां के सुंदर घास के मैदान, लंबे पेड़ और सुंदर इमारतें आपका मन मोह लेंगी. गर्मियों में भी यहां का तापमान 11-23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है जो घूमने के लिहाज से सही है. यहां आप हाइकिंग और बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं.
शिलॉन्ग, मेघालय-
शिलॉन्ग बेहद खूबसूरत है और इसे 'स्कॉटलैंड ऑफ द ईस्ट' कहा जाता है. जून-जुलाई के महीने में यहां का तापमान काफी अच्छा रहता है. यहां के खूबसूरत झरने, सुंदर झील, रंग-बिरंगे बाजार आपको पसंद आएंगे. पास ही चेरापूंजी है जहां के लिविंग रूट ब्रिज काफी प्रसिद्ध है और आप वहां भी घूम सकते हैं.
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
हिमालय की पहाड़ियों में बसा दार्जिलिंग अपने चाय बागानों, कंचनजंघा पहाड़ के लिए प्रसिद्ध है. यहां पुराने मठ भी हैं जहां आप घूम सकते हैं. गर्मियों में भी यहां का तापमान 15-25 डिग्री सेल्सियस तक जाता है जिस कारण जून-जुलाई की गर्मी से बचने के लिए आप यहां जा सकते हैं.
कुर्ग, कर्नाटक
तमिलनाडु के वेस्टर्न घाट में स्थित कुर्ग अपकी खूबसूरती के कारण 'भारत का स्कॉटलैंड' कहा जाता है. जून-जुलाई में यहां का मौसम काफी अच्छा होता है और तापमान 20-30 डिग्री के बीच होता है. आप यहां Abbey झरना, Dubare एलिफेंट कैंप और Raja's Seat जैसी प्राकृतिक जगहों पर घूम सकते हैं. यहां के कॉफी बागानों में घूमना भी आपको सुखद अनुभूति देगा.
ऊटी, तमिलनाडु
नीलगिरी पहाड़ियों के बीच बसा ऊटी जून-जुलाई में घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है. इस दौरान यहां का तापमान 15-25 डिग्री सेल्सियस रहता है. यहां आप प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाने के साथ-साथ खूबसूरत फूलों और चाय बागानों में घूम सकते हैं. अगर आपको एडवेंचर का शौक है तो आप नीलगिरी की सबसे ऊंची चोटी Doddabetta चोटी पर चढ़ाई कर सकते हैं.