महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थित हैं विश्वप्रसिद्ध एलोरा की गुफाएं. ये गुफाएं भारतीय शिल्प कला का बेजोड़ नमूना हैं.
करीब 1400 साल पुराने एलोरा की गुफाओं को वर्ल्ड हेरिटेज के रूप में संरक्षित किया जा रहा है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी भी भारतीय कला की इस उत्कृष्ट कृति को देख सके.
औरंगाबाद से 30 किलोमीटर दूर स्थित एलोरा की गुफाओं में 34 गुफाएं शामिल हैं. ये गुफाएँ बेसाल्टिक की पहाड़ी के किनारे बनी हुई हैं. इन गुफाओं में हिंदू, जैन और बौद्ध तीन धर्मों के प्रति आस्था के त्रिवेणी संगम का प्रभाव देखने को मिलता है.
यदि आप भी दुनिया घुमने के शौकीन हैं तथा कलाप्रेमी हैं तो एलोरा आपके लिए एक अच्छा पर्यटनस्थल है. यहां की गुफाओं में की गई नायाब चित्रकारी व मूर्तिकला अपने आप में अद्भुत हैं. इसके साथ ही यहां की गुफाएं धार्मिक सद्माव की अनूठी मिसाल हैं.
एलोरा की गुफाओं में स्थित है कैलाश मंदिर, जो दुनिया भर में एक ही पत्थर की शिला से बनी हुई सबसे बड़ी मूर्ति है. इस विशालकाय मंदिर को तैयार करने में करीब 150 साल लगे और करीब 7000 मजदूरों ने लगातार इस पर काम किया.
क्या देखें
एलोरा उत्सव
प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में महाराष्ट्र टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन एलोरा महोत्सव का आयोजन करती है. पहले कैलाश मंदिर का इस्तेमाल एलोरा महोत्सव के लिए किया जाता था. लेकिन अब औरंगाबाद में ही स्थित खूबसूरत सोनेरी महल में एलोरा महोत्सव को मनाया जाता है.
सोनेरी महल डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर मराठावाड़ा विश्वविद्यालय में स्थित है. इस महोत्सव में नृत्य और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिलता है.
महाराष्ट्र टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन इस महोत्सव के लिए देशभर से नृत्य और संगीत की दुनिया के मशहूर कलाकारों को आमंत्रित करती है. इस उत्सव के आयोजन का मुख्य उद्येश्य देश की समृद्ध विरासत भारतीय नृत्य व संगीत कला को उजागर करना है. इस उत्सव में शास्त्रीय और लोक नृत्य और संगीत का आयोजन होता है, जिसे भारत के मशहूर कलाकार प्रस्तुत करते हैं.
अजंता
अगर आप एलोरा जाते हैं तो अजंता की गुफाओं को देखना ना भूलें. यहां बौद्ध धर्म से जुड़ी शिल्पकलाओं और चित्रकलाओं से अटी पड़ी गुफाएं हैं. ये मानवीय इतिहास में कला के उत्कृष्ट अनमोल समय को दर्शाती है.
कैसे पहुंचे एलोरा
औरंगाबाद से एलोरा की दूरी 30 किलोमीटर है.
मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, नासिक, इंदौर, धूले, जलगांव, शिरडी आदि शहरों से औरंगाबाद के लिए बस सुविधा उपलब्ध है. सोमवार का दिन छोड़कर आप कभी भी एलोरा जा सकते हैं. औरंगाबाद रेलवे स्टेशन से दिल्ली व मुंबई के लिए ट्रेन सुविधा भी आसानी से मिल जाती है.
कहां ठहरें:
औरंगाबाद रेलवे स्टेशन के पास महाराष्ट्र पर्यटन विभाग का होटल है. इसके अलावा आप शिरडी या नासिक में भी रात्रि विश्राम कर सकते हैं.