वैसे तो मुंबई में आप भेलपूरी, वड़ा, पूरन पोली, दही बटाटा पूरी, पापड़ी चाट, पाव भाजी के साथ मिर्ची कचौरी का स्वाद लगभग सभी प्रमुख बाजारों में उठा सकते हैं लेकिन हम आपके कुछ ऐसे जगहों का नाम बता रहे हैं जो इन चटपटे व्यंजनों के लिए काफी मशहूर हैं.
भेल पूरी और पानी पूरी
कई फिल्मों में हमने मुंबई के पानी पूरी और भेल पूरी का जिक्र सुना और देखा होगा. अब आप सोचेंगे कि यदि मुंबई में हमें इस स्वाद का आनंद लेना हो तो कहां जाएं तो हम आपको बताते हैं कि भेल पूरी और पानी पूरी के लिए बांद्रा के कराची स्वीट जरुर जाएं और इस स्वाद का चटखारे लेकर मजा उठाएं.
गर्म पोहा- साबूदाना वड़ा
गर्म पोहा और साबूदाना वड़ा के लिए महापालिका मार्ग जा सकते हैं. होर्नीमन सर्कल के नजदीक अपूर्वा में मंगलोरियन सीफूड का मजा ले सकते हैं.
फिरनी और मालपुआ
भिंडी बाज़ार और नूर मोहम्मदी में रमजान के महीने में सड़क किनारे लगने वाली रेहड़ी से फिरनी और मालपुआ का स्वाद चख सकते हैं.
अरबन तड़का
मुंबई में कोलाबा बड़े मियां, मुसाफिर खान गुलशन-ए-ईरान, हाजी अली जूस सेंटर, शिव सागर जूहू स्थित है और यह सब अरबन तड़का के लिए प्रसिद्ध है.
चॉकलेट चाय
चॉकलेट चाय के लिए दादर स्थित पश्चिम स्टेशन जा सकते हैं.
स्वाति स्नैक्स जो टारडियो मार्ग में स्थित है. भारत के बेहतरीन स्नैक्स मिलते हैं. सिन्धुद्वार जो आर.के. विद्या रोड़, दादर पश्चिम में स्थित है, मछली के लिये प्रसिद्ध है. इसके अलावा यहां के चिड़वा और लड्डू का स्वाद भी ले सकते है.
शाकाहारी भोजन
बहुत ही कम दाम में दक्षिण भारतीय शाकाहारी खाने के लिए रामानायक उद्दुपी, माटूंगा केंद्रीय स्टेशन के समीप. अगर आप बांद्रा (पश्चिम) में है तो लक्की रेस्तरां में जा सकते हैं. यह रस्तरां बिरयानी से लिए प्रसिद्ध है. गांधी नगर स्थित गोमांतक हाईवे, अपना बाज़ार, बांद्रा (पूर्व) में कोकर्णी के विभिन्न व्यंजन परोसे जाते हैं. इसके अलावा कोकर्णी खाने के लिए सायबा, बांद्रा (पूर्व) में स्थित है.