इन दिनों बच्चों की छुट्टियां चल रही हैं और आप भी इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं अहमदाबाद में हो रहे
फ्लावर शो का मजा लेकर. अहमदाबाद में अनूठे फूलों के शो की शुरुआत हुई है. फ्लावर शो का आयोजन साबरमती रिवरफ्रन्ट साइड
पर किया गया है.
यहां फूलों को कुछ इस तरह सजाया गया है कि देखने वाले को ये असली चिड़िया लगेंगे. इस फ्लावर शो में
750 से ज्यादा प्रकार के 3 लाख से भी ज्यादा फूलों को रखा गया है.
यहां फूलों से ही मोर, हंस, हाथी, बहुमंजिला
इमारत, तीन दरवाजा जैसी कलाकृतियां देखने को मिलेंगी.
हनीमून के लिए ये हैं भारत की नई खूबसूरत लोकेशंस
एक लाख वर्ग मीटर में फैला यह फूलों का शो 13 जनवरी तक चलेगा. इसमें आठ दिनों के लिए एंट्री फ्री
कर दी गई है.
इसके साथ यह फ्लावर शो बच्चों के लिए बहुत मनोरंजक है. क्योंकि इसमें बच्चों के लिए 'वॉक इन ड्रॉइंग
कॉम्पटिशन' भी रखा गया है.