scorecardresearch
 

जनवरी में हैं छुट्ट‍ियां, घूम आएं फ्लावर शो

जनवरी में कई छुट्टियां आ रही हैं. अगर आपने कहीं घूमने का मन बनाया है, तो अहमदाबाद जाना ठीक रहेगा. यहां बापू दर्शन के अलावा आप फ्लावर शो का लुफ्त उठा सकते हैं. जानिये इस फ्लावर शो के बारे में...

Advertisement
X
Flower Show
Flower Show

Advertisement

इन दिनों बच्चों की छुट्ट‍ियां चल रही हैं और आप भी इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं अहमदाबाद में हो रहे फ्लावर शो का मजा लेकर. अहमदाबाद में अनूठे फूलों के शो की शुरुआत हुई है. फ्लावर शो का आयोजन साबरमती रिवरफ्रन्ट साइड पर किया गया है.

ये हैं दुनिया के 10 बेहतरीन

यहां फूलों को कुछ इस तरह सजाया गया है कि देखने वाले को ये असली चिड़िया लगेंगे. इस फ्लावर शो में 750 से ज्यादा प्रकार के 3 लाख से भी ज्यादा फूलों को रखा गया है.

यहां फूलों से ही मोर, हंस, हाथी, बहुमंजिला इमारत, तीन दरवाजा जैसी कलाकृतियां देखने को मिलेंगी.

हनीमून के लिए ये हैं भारत की नई खूबसूरत लोकेशंस 

एक लाख वर्ग मीटर में फैला यह फूलों का शो 13 जनवरी तक चलेगा. इसमें आठ दिनों के लिए एंट्री फ्री कर दी गई है.

Advertisement

इसके साथ यह फ्लावर शो बच्चों के लिए बहुत मनोरंजक है. क्योंकि इसमें बच्चों के लिए 'वॉक इन ड्रॉइंग कॉम्पटिशन' भी रखा गया है.

8 जगहें जहां दिल्लीवाले एक दिन की छुट्टी बिता सकते हैं

Advertisement
Advertisement