scorecardresearch
 

ब्रिटेन में सड़क के बीचों-बीचों स्‍लाइड करने का रोमांच

जरा सोचिए कैसा हो यदि आपको सड़क पर टहलने की बजाय फिसलने का मौका मिले. जी हां, वो भी शहर की मुख्‍य सड़क पर और कोई रोकने वाला नहीं. किसी वाटर पार्क की तरह स्‍लाइडर जैसा अनुभव. यकीनन यह रोमांचक होगा और जल्‍द ही ब्रिटेन में ब्रिस्‍टल हाई स्‍ट्रीट पर लोगों को इसका अनुभव करने को मिलेगा.

Advertisement
X
सड़क के बीचों-बीचों बिछाया गया स्‍लाइडर
सड़क के बीचों-बीचों बिछाया गया स्‍लाइडर

जरा सोचिए कैसा हो यदि आपको सड़क पर टहलने की बजाय फिसलने का मौका मिले. जी हां, वो भी शहर की मुख्‍य सड़क पर और कोई रोकने वाला नहीं. किसी वाटर पार्क की तरह स्‍लाइडर जैसा अनुभव. यकीनन यह रोमांचक होगा और जल्‍द ही ब्रिटेन में ब्रिस्‍टल हाई स्‍ट्रीट पर लोगों को इसका अनुभव करने को मिलेगा.

Advertisement

दरअसल, यह सब एक आर्टिस्‍ट के दिमाग की उपज है, जिसे मई महीने में किसी दिन ब्रिटेन के एक स्‍थानीय काउंसिल की मदद से साकार किया जाएगा. अंग्रेजी वेबसाइट 'गिजमोडो' पर जारी खबर के अनुसार हाल ही इसका टेस्‍ट राइड किया गया है, जो सफल भी रहा है. इसका अयोजन 'कार फ्री जॉली गुड टाइम्‍स' के तहत किया जाएगा, जो लोगों को रोमांच के साथ ही सड़क पर एक दिन गाड़ियों की आवाजाही कम करने में भी मददगार साबित होगा.

इसे डिजाइन करने वाले ल्‍यूक जेराम कहते हैं, 'मुझे खुशी है कि इसे साकार करने में काउंसिल मदद कर रही है. हालांकि मैं पूरी मेहनत कर रहा हूं कि ऐन मौके पर कुछ गड़बड़ न हो और लोग आसानी से स्‍लाइड कर सकें. इस ओर सबसे बड़ी जिम्‍मेदारी इसे लोगों के लिए सुरक्षित बनाने की है.

Advertisement
Advertisement