scorecardresearch
 

2024 में अयोध्या और लक्षद्वीप में भारतीय पर्यटकों की दिलचस्पी बढ़ी, विदेशी शहरों में ये हैं फेवरेट

ट्रैवल कंपनी मेक माई ट्रिप ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें भारतीयों ने 2024 में अयोध्या और लक्षद्वीप को सबसे अधिक सर्च किया है. भारतीय सैलानियों के बीच विदेशी टूरिस्ट प्लेसेस में दुबई, बैंकॉक, बाली जैसी जगहों के लिए काफी दिलचस्पी देखी गई.

Advertisement
X
Ram Mandir and Lakshadweep
Ram Mandir and Lakshadweep

टूरिज्म कंपनी मेक माई ट्रिप (MakeMyTrip) एएमटी की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट से पता चला है कि इस साल गर्मियों की छुट्टियों के लिए दुबई भारतीयों द्वारा सबसे अधिक खोजा जाने वाला फॉरेन टूरिस्ट प्लेस रहा है.

Advertisement

मेकमाईट्रिप समर ट्रैवल ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार, दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर, बाली और टॉप 20 फॉरेन टूरिस्ट प्लेस की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें दुनिया भर के पर्यटकों ने सर्च किया. 

ये हैं टॉप 20 टूरिस्ट प्लेस

रिपोर्ट में बताया गया है कि लक्जमबर्ग, लैंगकॉवी और अंताल्या जैसे इंटरनेशनल टूरिस्ट प्लेस भी भारतीय यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं. बाकू, अल्माटी और नागोया के बारे में भी काफी सर्च किया गया है.

पिछले वर्ष की तरह 2024 के लिए शीर्ष 20 इंटरनेशनल टूरिस्ट प्लेस की लिस्ट में ये जगहें शामिल हैं.

- दुबई - बैंकॉक - सिंगापुर - बाली - काठमांडू

- कुआलालंपुर - टोरंटो - फुकेत - दोहा -अबू धाबी

- लंदन - कोलंबो - शारजाह - न्यूयॉर्क - जेद्दा

 - बाकू - हो ची मिन्ह सिटी - मस्कट - हांगकांग - रियाद
 

Advertisement

एमएमटी रिपोर्ट के अनुसार, एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा की औसत अवधि 5 से 8 दिन थी जिसमें थाईलैंड सर्वाधिक बुक किए गए हॉलिडे पैकेज की सूची में शीर्ष पर था, उसके बाद दुबई और बाली थे.

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह सीईओ राजेश मागो ने कहा कि समर वैकेशन हमेशा से यात्रा के लिए साल के सबसे बड़े सीजन में से एक होती है.

उन्होंने कहा कि इस साल भी टूरिज्म सेक्टर में उछाल जारी है. हम इस समय पिछले वर्ष की तुलना में बढ़िया तेजी देख रहे हैं.

घरेलू यात्रा के लिए फेवरेट स्पॉट
उन्होंने कहा कि हालांकि इस साल भी भारतीयों के फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट के रुझान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ट्रैवल कंपनी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों के दौरान रेडबस पर ट्रैफिक और बुकिंग में काफी वृद्धि देखी गई जो यह बताता है कि लोग अपने गृह नगर जाकर वोट करने के लिए काफी उत्सुक दिखे.

एमएमटी की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों ने देश के अंदर छुट्टियां मनाने के लिए ठंडे पहाड़ी इलाकों वाली जगहों को प्राथमिकता दी.

गोवा सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शहर रहा. जबकि श्रीनगर और उदयपुर के लिए भी लोगों के बीच दिलचस्पी देखी गई.

हालांकि, अयोध्या को लेकर भी सर्च लिस्ट में लगातार तेजी आ रही है. 

ये हैं टॉप देसी डेस्टिनेशन

Advertisement


- अयोध्या - लक्षद्वीप - नंदी हिल्स

- चलाकुडी - चेवेल्ला - ओंकारेश्वर

- मरयूर - जिभी - चकराता

- सोनमर्ग - गणपतिपुले - पुरुलिया

- खाटू - द्वारका - तिरुवन्नामलाई
 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement