scorecardresearch
 

भीड़भाड़ और गर्मी से पाइए मुक्ति, घूमें दिल्ली-NCR के पास ये खूबसूरत हिल स्टेशन

अगर आप दिल्ली-नोएडा जैसी शोर शराबे या भीड़भाड़ वाली जगहों पर रहते हैं और कुछ दिनों के लिए किसी शांति जगह पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको कुछ प्लेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिल्ली और नोएडा से पास हैं और यहां आपको सुकून मिल सकता है.

Advertisement
X
Peaceful Hill Stations (Photo Credit: dharamkot studio/arki_hp)
Peaceful Hill Stations (Photo Credit: dharamkot studio/arki_hp)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेचर लवर्स को इस जगह पर एक बार जरूर जाना चाहिए
  • दिल्ली-नोएडा से पास हैं ये जगहें

समर वेकेशन के लिए अधिकतर लोग शहरों की भीड़भाड़ से हटकर ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहां भीड़ कम होने के साथ ही शांति हो. लेकिन अब बहुत से हिल स्टेशनों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है जिससे ये जगहें भी शहरों की ही तरह लगने लग गई हैं. लेकिन आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको दिल्ली-नोएडा के पास कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी पास हैं और यहां आपको भीड़भाड़ बिल्कुल भी नहीं मिलेगी. 

Advertisement
Naukuchiatal (photo credit: indiatoday)

नौकुचियाताल-  दिल्ली या नोएडा रहने वाले लोगों को आपने अक्सर नैनीताल जाते हुए देखा होगा लेकिन नौकुचियाताल के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. यह जगह नैनीताल से कुछ ही दूरी पर स्थित है. यह हिल स्टेशन पहाड़ों के बीच में है और अगर आपको शांति पसंद है तो इससे बेहतर जगह आपके लिए कुछ नहीं हो सकती. इस जगह में आप बहुत सी चीजें कर सकते हैं जैसे बोटिंग आदि. नेचर लवर्स को इस जगह पर एक बार जरूर जाना चाहिए. 

Rewalsar (Photo Credit: _trippy_soul)

रिवालसर- यह जगह हिमाचल प्रदेश के कुछ हिडन प्लेसेस में से एक है. यह घूमने के लिए काफी अच्छी है ही, साथ ही धार्मिक दृष्टि से भी इस जगह का काफी महत्व है. यह नोएडा के पास खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. यह स्थान हिंदुओं, बौद्धों और सिखों के लिए आस्था का केंद्र है.

Advertisement
Dharamkot (photo credit: harsh sharma)

धर्मकोट- यह सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. नेचर लवर्स और शांति पसंद करने वाले लोगों के लिए इससे बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती. यह जगह मैक्लोडगंज से काफी पास है. यहां आपको बहुत से होमस्टे मिल जाएंगे.

Gushaini (Photo Credit: chitransh jain)

गुशैनी/गुशैणी-  यह जगह अपने खूबसूरत हिल स्टेशनों के लिए जानी जाती है. गुशैनी समुद्र स्तर से 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ग्रेट हिमालयन नेश्नल पार्क इस जगह से बहुत पास है. तो अगर आप अपनी भीड़भीड़ भरी जिंदगी से थोड़ा ब्रेक चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं. 

Arki (Photo Credit: arki_hp)

अर्की- अर्की भारत के हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित एक नगर है. गर्मियों में यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है. ऐसे में दिल्ली-नोएडा की गर्मी से बचने के लिए आप यहां कुछ दिनों के लिए जा सकते हैं. 

parwanoo (Photo Credit: Getty Images)

परवाणू- परवाणू हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. इस जगह के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है. परवाणू के आसपास बहुत सी खूबसूरत जगहे हैं जो एंडवेंचर लवर्स के साथ ही नेचर लवर्स को भी काफी पसंद आएंगी. यहां पर कई पॉपुलर ट्रेकिंग ट्रेल्स भी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement