आज दशहरा का त्योहार है. इसे विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है. दशहरा का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. नवरात्रि के अगले दशहरा आता है. भारत में इस दिन रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए जाते हैं और फिर उसका दहन किया जाता है. यूं तो पूरे भारत में दशहरा के त्योहार को काफी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन कुछ शहर ऐसे हैं जहां इस त्योहार को काफी बड़े अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है. हर साल यहां विदेशों से भी लोग रावण दहन देखने के लिए आते हैं. आइए जानते हैं भारत की उन जगहों के बारे में -
दिल्ली- दिल्ली का लाल किला मैदान दशहरा उत्सव देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. रावण दहन इसी भव्य उत्सव का एक हिस्सा है. यहां पर रावण और उसके दोनों भाई मेघनाथ और कुंभकरण के काफी ऊंचे पुतले बनाकर उन्हें जलाया जाता है. दिल्ली में होने वाले इस रावण दहन को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
अयोध्या- अयोध्या भगवान राम की जन्मस्थली है. यहां पर भी दशहरा के त्योहार को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. अयोध्या में रावण दहन रामलीला का सबसे बड़ा हिस्सा है. इस दौरान यहां विदेशों से भी लोग रावण दहन को देखने के लिए आते हैं.
मैसूर- हर साल कर्नाटक के मैसूर पैलेस में दशहरा पर बेहद ही खास आयोजन किया जाता है. यह भारत के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है. दशहरा के दौरान यहां मुख्य पैलेस को काफी खूबसूरत अंदाज में सजाया जाता है. इस दौरान पूरा पैलेस रोशनी से जगमगाता है. इस दौरान यहां काफी खास अंदाज में रावण दहन भी किया जाता है. जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी आते हैं.
कोटा- राजस्थान के कोटा में काफी बड़े अंदाज में रावण दहन किया जाता है. यहां पर दशहरा के दौरान मेला लगता है. साथ ही, रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों को जलाया जाता है. इस दौरान यहां पर ट्रेडिशनल परफॉर्मेंस भी होती हैं.
वाराणसी- वाराणसी, गंगा तट पर स्थित एक प्राचीन शहर है, यहां रावण दहन रामलीला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यहां रहने वाले लोगों के लिए यह काफी बड़ा त्योहार है, जिसे काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. यहां रामलीला के दौरान अयोध्या, लंका और अशोक वाटिका के दृश्य को बनाया जाता है. यहां रावण दहन को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
जयपुर- राजस्थान की राजधानी जयपुर में, विद्याधर नगर स्टेडियम रावण दहन देखने के लिए सबसे अच्छी जगह है. इस दौरान जुलूस, भजन-कीर्तन और डांस शो होता है. यहां रावण दहन देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.