चंदेरी मालवा और बुंदेलखंड की सीमा पर बसा है. इस शहर का इतिहास 11वीं सदी से जुड़ा है, जब यह मध्य भारत का एक प्रमुख व्यापार केंद्र था. मालवा, मेवाड़, गुजरात के प्राचीन बंदरगाह और डक्कन इससे जुड़े हुए थे.
चंदेरी मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में स्थित एक ऐतिहासिक नगर है. बुन्देलों और मालवा के सुल्तानों की बनवाई कई इमारतें यहां देखी जा सकती है. इसका उल्लेख महाभारत में भी मिलता है. चंदेरी बुन्देलखंडी शैली की साड़ियों के लिए काफी प्रसिद्ध है. पारंपरिक हस्तनिर्मित साड़ियों का यह एक प्रसिद्ध केंद्र है.
चंदेरी पर गुप्त, प्रतिहार, गुलाम, तुगलक, खिलजी, अफगान, गौरी, राजपूत और सिंधिया वंश ने शासन किया है. राणा सांगा ने चंदेरी को महमूद खिलजी से जीता था. जब सभी प्रदेशों पर मुगल शासक बाबर का आधिपत्य था तो 1527 में एक राजपूत सरदार ने चंदेरी पर अपनी पताका लहराई. इसके बाद इसके शासन की बागडोर जाट पूरनमल के हाथों में गई. अंत में शेरशाह ने छल से पूरनमनल को हराकर इस किले पर कब्जा किया.
यहां पर 9वीं और 10वीं सदी के कई जैन मंदिर स्थित हैं. इसकी वजह से यहां जैन तीर्थयात्री बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.
चन्देरी किला
बुंदेला राजपूतों द्वारा बनावाया गया यह किला चंदेरी का प्रमुख आकर्षण है. किले के मुख्य द्वार को खूनी दरवाजे के नाम से जाना जाता है.
कोशक महल
इस महल को महमूद खिलजी ने बनवाया था. चार हिस्सों में बंटे इस महल का निर्माण 1445 ईस्वी में किया गया था.
परमेश्वर ताल
बुंदेला राजपूत राजाओं द्वारा बनवाये गए इस ताल के समीप एक मंदिर है.
ईसागढ़
यह चंदेरी से लगभग 45 किलोमीटर दूर है जहां कई खूससूरत मंदिर हैं जो दसवीं शताब्दी की शैली में बनाए गए हैं. यहां एक क्षतिग्रस्त बौद्ध मठ भी देखा जा सकता है.
जामा मस्जिद
यह मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मस्जिदों में शुमार है.
देवगढ़ किला
देवगढ़ किला चंदेरी से 25 किलोमीटर दूर स्थित है. इस किले में कई जैन मंदिर हैं. जहां कुछ अतिप्राचीम मूर्तियां देखी जा सकती हैं. किले के समीप ही 5वीं शताब्दी का विष्णु दशावतार मंदिर है जो अपनी नक्काशीदार स्तंभों के लिए प्रसिद्ध है.
कैसे पहुंचें
ग्वालियर यहां से सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है जो करीब 227 किलोमीटर दूर स्थित है. निकटतम रेलवे स्टेशन अशोक नगर, ललितपुर हैं. यहां से नियमित अंतराल पर चंदेरी के लिए बसें चलती हैं. इसके अलावा झांसी, ग्वालियर, टीकमगढ़ से भी सड़क मार्ग के जरिए यहां पहुंचा जा सकता है.
प्रमुख शहरों से दूरी
शिवपुरीः 127 किलोमीटर
ललितपुरः 37 किलोमीटर
ईसागढ़ः 45 किलोमीटर