scorecardresearch
 

काफी मनमोहक होता है 'दही-हांडी' उत्‍सव

श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर महाराष्‍ट्र समेत पूरे देश में 'दही-हांडी' का उत्‍सव मनाया जाता है. दही-हांडी उत्‍सव के बहाने ही लोग भगवान कृष्‍ण और उनकी बाल-लीलाओं को याद करते हैं.

Advertisement
X
दही-हांडी उत्‍सव
दही-हांडी उत्‍सव

श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर महाराष्‍ट्र समेत पूरे देश में 'दही-हांडी' का उत्‍सव मनाया जाता है. दही-हांडी उत्‍सव के बहाने ही लोग भगवान कृष्‍ण और उनकी बाल-लीलाओं को याद करते हैं.

Advertisement

सामूहिकता को मिलता है बढ़ावा
दही-हांडी उत्‍सव के दौरान सार्वजनिक स्‍थलों पर हांडी को रस्‍सी के सहारे काफी ऊंचाई पर लटका दिया जाता है. दही से भरे मटके को लोग समूहों में एकजुट होकर फोड़ने का प्रयास करते हैं. हांडी को फोड़ने के प्रयास में लोग एक-दूसरे के ऊपर व्‍यवस्थित तरीके से चढ़कर पिरामिड जैसा आकार बनाते हैं. इससे लोग काफी ऊंचाई पर बंधे मटके तक पहुंच जाते हैं. इस प्रयास में चूंकि एकजुटता की काफी जरूरत पड़ती है, इसलिए यह कहा जा सकता है कि दही-हांडी उत्‍सव से सामूहिकता को बढ़ावा मिलता है.

देखने लायक होता है दही-हांडी का नजारा
दही की हांडी को फोड़ने के प्रयास में लोग कई बार गिरते-फिसलते हैं. हांडी फोड़ने के प्रयास में लगे युवकों और बच्‍चों को 'गोविंदा' कहा जाता है, जो कि 'गोविंद' का ही दूसरा नाम है. इन गोविंदाओं के ऊपर कई बार पानी की बौछारें भी की जाती हैं. काफी प्रयास के बाद जब गोविंदाओं को कामयाबी हासिल होती है, तो देखने वालों को भी काफी आनंद आता है. हांडी फोड़ने वाले तो फूले नहीं समाते हैं. भक्‍त इस पूरे खेल में भगवान को याद करते हैं.

Advertisement

उत्‍सव की पौराणिक मान्‍यता
पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान कृष्ण अपने साथियों के ऊपर चढ़कर पास-पड़ोस के घरों में मटकी में रखा दही और माखन चुराया करते थे. कान्‍हा के इसी रूप के कारण बड़े प्‍यार से उन्‍हें 'माखनचोर' कहा जाता है.

ईनामों की भरपूर बौछार
वर्तमान में यह उत्सव केवल परंपरा और आनंद तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें मटकी तक पहुंचने और उसे फोडने वालों को लाखों रुपये ईनाम में बांटे जाते हैं. इस दौरान कई राजनीतिक पार्टियों अपने मकसदों का प्रचार करने का भी प्रयास करती हैं. इस बात का ध्‍यान रखा जाना चाहिए कि इस उत्‍सव में किसी तरह की विकृति न आए.

Live TV

Advertisement
Advertisement