पृथ्वी पर कई हैरतअंगेज जगहें मौजूद हैं और ऐसी ही एक जगह है इजरायल और जॉर्डन के बीच स्थित मृत सागर यानी डेड सी. डेड सी अपनी कई विशेषताओं के कारण पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. डेड सी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें कोई भी डूब नहीं सकता. इसके पानी में नमक की मात्रा इतनी ज्यादा है कि अगर आप इसमें लेट भी जाएं तो डूबेंगे नहीं.
एक तरफ इजरायल, दूसरी तरफ जॉर्डन की खूबसूरत पहाड़ियों और वेस्ट बैंक से घिरा डेड सी का नजारा बेहद ही खूबसूरत है. मृत सागर पृथ्वी पर सबसे नीचे स्थित जलाशय है. यह समुद्रतल से भी 400 मीटर नीचे स्थित है.
मृत सागर (Dead Sea) नाम क्यों पड़ा?
इजरायल और जॉर्डन के बीच स्थित सागर का नाम मृत सागर इसलिए पड़ा क्योंकि नमक की अधिकता के कारण इसमें कोई भी जीव या पौधा जीवित नहीं रह पाता है. मृत सागर में नमक का प्रतिशत लगभग 35% है. इतने अधिक नमकीन पानी में न तो कोई पौधा और न ही कोई मछली जीवित बच पाती है. इसका पानी सामान्य समुद्री पानी से 10 गुना ज्यादा नमकीन है.
क्यों जाएं मृत सागर?
मृत सागर का नमक इसकी रेत और चट्टानों पर भी परत दर परत जमा हुआ है. सोडियम क्लोराइड की उपस्थिति के कारण ये चमकती रहती हैं. पर्यटक इस सागर में बिना किसी प्रयास के तैरने और इसके औषधीय गुणों का लाभ उठाने के लिए आते हैं. मृत सागर की मिट्टी में त्वचा के लिए लाभकारी हाईऐल्युरोनिक एसिड और कई खनिज होते हैं. यहां जाने वाले लोग शरीर पर इसकी मिट्टी का लेप लगाकर धूप सेंकते हैं.
युद्ध की वजह से होटल्स हो गए सस्ते
इजरायल में स्थित मृत सागर के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए दुनियाभर से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. पर्यटकों के ठहरने के लिए डेड सी के पास बेहद आलीशान रिजॉर्ट बनाए गए हैं जो काफी महंगे हैं. लेकिन इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण वहां पर्यटकों की संख्या काफी कम हो गई है. इस वजह से होटल्स की कीमतें काफी गिर गई हैं.