दिल्ली सरकार बसंत ऋतु के मौसम में कई कार्यक्रम आयोजन करने जा रही है. मंगलवार को टूरिज्म मिनिस्टर कपिल मिश्रा ने बताया कि सरकार ने 'यू/ए' फेस्टिवल के लिए मैनेजमेंट कंपनी 'ओनली मच लाउडर' के साथ हाथ मिलाया है.
सितारों का रहेगा जमावड़ा
दिल्लीवालों के लिए इस फेस्ट में म्यूजिक, कॉमेडी परफॉर्मेंस समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. कपिल मिश्रा ने बताया कि मेजर
ध्यान चंद स्टेडियम में 13-14 फरवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार फरहान
अख्तर, बॉयस एवेन्यू, तन्मय भट्ट, अविश मैथ्यू और अन्य कलाकार भी शामिल होंगे.
दिल्ली बनेगी कल्चरल हेडक्वॉर्टर
कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में अब कई खास इवेंट आ रहे हैं. करप्शन से लड़ते हुए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम और हर
मिनिस्टर के वीआईपी पास के बजाय टिकट लेने के वादे ने इवेंट इंडस्ट्री को दिल्ली वापस आने के लिए बढ़ावा दिया है. हमें उम्मीद है
कि आगे भी कई इवेंट कंपनी दिल्ली को अपना कल्चरल हेडक्वॉर्टर बनाएंगी.
9 साल से 90 साल तक के लोगों के लिए एंटरटेनमेंट
ओनल मच लाउडर के सीईओ विजय नायर ने बताया कि इस नए फेस्टिवल के साथ हम म्यूजिक और कॉमेडी से भी आगे जाते हुए
कई मजेदार और क्रिएटिव एक्सपीरियंस हर दिल्ली वाले के लिए लेकर आएंगे, फिर चाहे वो 9 साल का एंटरटेनमेंट लवर हो या 90
साल का.
म्यूजिक, टेक्नॉलजी और आर्ट होंगे एकसाथ
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में होने वाले इस फेस्ट में 6 जोन होंगे. बिग स्टेज में बॉलिवुड एक्टर फरहान अख्तर, मशहूर बैंड बोइस
एवेन्यू और कॉमेडियन तन्मय भट्ट, अबिश मैथ्यू समेत कई आर्टिस्ट परफॉर्मेंस देंगे. मैजिकल फ्लोटिंग मार्केट में 20 आर्टिस्ट की टीम
आपको थिएटर का मजेदार अनुभव देगी. क्रिएटर्स कॉर्नर में म्यूजिक, टेक्नॉलजी, आर्ट, साइंस के कई दिलचस्प टॉपिक जैसे 3डी
स्ट्रक्चर्स पर वर्कशॉप होंगी.
लजीज खाने का भी उठा सकते हैं लुत्फ
'यू/ए' लैब में आम लोग भी साइंस एक्सपेरिमेंट का लुत्फ उठा सकेंगे. एक्टिविटी एरिया में स्पिन आर्ट जैसी एक्टिविटी आपके
फेस्टिवल को और स्पेशल बनाएंगे. यहां लजीज फूड और शानदार आर्ट और क्राफ्ट के कई नमूने भी होंगे.