scorecardresearch
 

डेस्टिनेशन वेडिंग: देश में बेस्ट हैं ये 5 जगह

इंडिया में शादी का नया ट्रेंड है डेस्टिनेशन वेडिंग का. इसका मकसद होता है शादी और घूमना-फिरना एक साथ. जानिए देश के 5 वेडिंग डेस्टिनेशंस के बारे में...

Advertisement
X
बढ़ रहा है डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन
बढ़ रहा है डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन

Advertisement

शादी का सीजन शुरू होने वाला है और अगर आप भी डेस्टिनेशन वेडिंग का प्‍लान बना रहे हैं तो आपको ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जिसके आसपास खूबसूरत नजारे हों, साथ ही वह आपके बजट में भी आ जाए. आज हम आपको भारत के ऐसे ही 5 डेस्टिनेशन वेडिंग स्‍पाॅट्स के बारे में बताने जा रहे हैं...

गोवा
गोवा में सबसे अधिक डेस्टिनेशन वेडिंग्‍स होती हैं. यंगस्टर्स के बीच तो यह जगह खासतौर पर पॉपुलर है. गोवा में बीच वेडिंग, गार्डन वेडिंग या सनसेट वेडिंग का विकल्‍प आप चुन सकते हैं. साथ में यहां का परंपरागत संगीत व डांस, विवाह समारोह में चार-चांद लगा देता है. आप फाइव स्‍टार होटल्‍स का चुनाव भी कर सकते हैं. अगर आप भी गोवा जाने का प्‍लान कर रहे हैं तो वेडिंग प्‍लानर की मदद लेने से काम आसान हो जाता है क्‍योंकि बीच वेडिंग के लिए गोवा के सरकार की अनुमति की आवश्‍यकता होती है और इस काम को वेडिंग प्‍लानर आसान बना देता है.

Advertisement

 

राजस्‍थान
रॉयल वेडिंग की तमन्‍ना रखते हैं तो राजस्‍थान आपके लिए सही जगह होगी. हवेली से लेकर रॉयल प्‍लेस तक, सब कुछ किराए पर मिल जाएगा यहां. पूर्वी राजस्‍थान में उदयपुर में कई वेडिंग वेन्‍यूज हैं जैसे देवी गढ़ या सिटी पैलेस कांपलेक्‍स. इसके अलावा जयपुर में जल महल पैलेस का रुख कर सकते हैं. जोधपुर में भी जा सकते हैं. रनबांका पैलेस, मेहरानगढ़ फोर्ट जा सकते हैं.

बॉलीवुड में डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन

केरल
केरल को खूबसूरत शहर माना जाता है. यहां कई बीच, रिसोर्ट हैं जहां प्रकृति की खूबसूरती में विवाह उत्‍सव मना सकते हैं. कई रिसोर्ट तो वेडिंग प्‍लानर की सुविधा भी देते हैं. यहां तेजी से बढ़ते वेडिंग डेस्टिनेशन व्‍यवसाय के कारण अब कई नए तरीके भी इजाद किए गए हैं जैसे एलीफेंट थीम वेडिंग. इसमें दूल्‍हा हाथी पर सवार होकर शादी समारोह तक पहुंचता है या परंपरागत मलयाली वेडिंग सेरेमनी, जहां भोजन पत्‍तों पर परोसा जाता है और वहां के स्‍थानीय ग्रुप द्वारा संगीत आदि पेश किया जाता है.

शादी का लहंगा खरीदते समय ध्यान रखने वाली 7 बातें

अंडमान और निकोबार द्वीप
यह भी अब यूथ की पसंद बन रहा है. यहां सफेद रेत से भरे बीच और उनके आसपास बने प्राइवेट रिसोर्ट डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उपयुक्‍त जगह हैं. यहां ग्रीनरी काफी ज्‍यादा है इसलिए यह प्राकृतिक तौर पर काफी मनमोहक लगता है. रोस आईलैंड या हेवलॉक यहां सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाते हैं.

Advertisement

लवासा
पुणे के पास स्थित लवासा ऐसा हिल स्‍टेशन है जो इटली के तर्ज पर विकसित किया गया है. यहां झरने, पहाड़, झील और आकर्षक प्राकृतिक नजारे हैं. शहर की भीड़भाड़ से दूर यह लोगों को खूब पसंद आता है. यहां कई ऐसे होटल हैं जो डेस्टिनेशन वेडिंग का आयोजन करते हैं.


Advertisement
Advertisement